Surya's magic was seen in domestic cricket, scored a double century with a strike rate of 86, hit 29 boundaries.

सूर्या (Surya): भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Kumar) अभी हाल ही में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में खेलते हुए नजर आए थे। जबकि श्रीलंका के खिलाफ सूर्या (Surya) ने टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी। हालांकि, सूर्या चोट के चलते घरेलु क्रिकेट में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाए हैं।

बता दें कि, सूर्या को टीम सी में जगह मिली है। वहीं, आज हम सूर्यकुमार यादव के द्वारा खेली गई एक ऐसी ताबड़तोड़ पारी की बात करेंगे। जिसमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वनडे फॉर्मेट की तरह बल्लेबाजी की और दोहरा शतक ठोका था।

Advertisment
Advertisment

Surya ने जड़ा था दोहरा शतक

घरेलू क्रिकेट में दिखा सूर्या का भौकाल, 86 की स्ट्राइक रेट से ठोका दोहरा शतक, जड़ डाली 29 बाउंड्री 1

टीम इंडिया के 33 वर्षीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने अपने क्रिकेट करियर में कई शानदार पारियां खेली हैं। लेकिन सूर्या (Surya) ने साल 2011 रणजी ट्रॉफी में बेहद ही तूफानी बल्लेबाजी की थी और दोहरा शतक लगाया था। मुंबई और उड़ीसा के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई टीम की तरफ से खेलते हुए सूर्या ने उड़ीसा के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी।

इस मुकाबले में सूर्यकुमार ने महज 232 गेंदों में 86.20 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 200 रन बनाए थे। जबकि सूर्या ने अपनी पारी में कुल 29 बॉउंड्री जड़े थे। जिसमें 28 चौका और 1 छक्का शामिल था।

घरेलू क्रिकेट में दिखा सूर्या का भौकाल, 86 की स्ट्राइक रेट से ठोका दोहरा शतक, जड़ डाली 29 बाउंड्री 2

Advertisment
Advertisment

मुंबई ने पारी और 110 रनों से जीता था मुकाबला

बात करें अगर, मुंबई और उड़ीसा के बीच खेले गए मुकाबले की तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई टीम पहली पारी में 529 रन बनाकर पारी घोषित कर देती है। जबकि उड़ीसा टीम पहली पारी में मात्र 93 रनों पर सिमट जाती है और मुंबई इसके बाद उड़ीसा को फॉलोऑन देती है। जिसके चलते बल्लेबाजी करने उतरी उड़ीसा टीम दूसरी पारी में भी 226 रनों पर सिमट जाती है और मुकाबला पारी और 110 रनों से हार जाती है।

बांग्लादेश टी20 सीरीज में खेलते आ सकते हैं नजर

बता दें कि, टीम इंडिया को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि दूसरा मैच कानपुर के मैदान पर खेला जाना है।

बांग्लादेश से इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेलनी है। जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होनी है। सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर सकते हैं। क्योंकि, चोट के चलते दलीप ट्रॉफी 2024 में सूर्या का खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।

Also Read: 47 चौके-4 छक्के…केएल राहुल ने घरेलू क्रिकेट में खेली इतिहास की हाहाकारी पारी, सहवाग को पीछे छोड़ते ठोका तिहरा शतक, बनाए 337 रन