ECL 2024: आज के समय में क्रिकेट फैंस के लिए कभी भी निराशा नहीं होती है क्योंकि आज लगातार क्रिकेट हो रही है और फैंस एंटरटेन हो रहे हैं. इसी कड़ी में एंटरटेनर्स क्रिकेट लीग 2024 (ECL 2024) भी इस समय खेली जा रही है.
इस लीग में एक बल्लेबाज ने इतिहास रच दिया है और उसने 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के जड़ दिए हैं. इस लीग में एक बल्लेबाज का तूफ़ान देखने को मिला और उसके सामने कोई गेंदबाज घुटने टेकते हुए नजर आए.
इस खिलाड़ी ने लगाए लगातार 6 छक्के
दरअसल, ECL 2024 के एक मैच के दौरान लखनऊ लायंस (LL) और पंजाब वीर्स (PV) की टीम आमने-सामने थीं. इसी मैच के दौरान ये नजारा देखने को मिला और लखनऊ के विकेटकीपर बल्लेबाज आकाश यादव (Akash Yadav) ने एक ही ओवर में 6 छक्के ठोक डाले.
बता दें कि ये टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में नहीं बल्कि टी-10 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इसी कड़ी में लखनऊ के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे आकाश ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और उनके सामने विपक्षी टीम के गेंदबाज घुटने टेकते हुए नजर आये.
आकाश ने 433 की स्ट्राइक रेट के साथ की बल्लेबाजी
दरअसल, इस मुकाबले में आकाश के सामने पंजाब के गेंदबाज बेबस नजर आये और उन्होंने 433 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की. यादव ने इस मुकाबले में 39 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 169 रनों की पारी खेली.
10 ओवर के खेल में भी इस खिलाड़ी ने शतक जड़ दिया और गेंदबाज उनके सामने रहम की भीख मांगते हुए नजर आये. यही नहीं इस बल्लेबाज ने अपनी इस पारी के दौरान 5 चौके लगाए और 24 छक्के लगाए.
लखनऊ ने मुकाबले में दर्ज की जीत
अगर इस मैच की बात करें तो इस मुकाबले में लखनऊ की टीम ने एक बड़ी जीत हासिल कर ली. बता दें कि लखनऊ की टीम ने आकाश की शतकीय पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 240 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा कर दिया था.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी और इसी के साथ उन्हें इस मैच में 96 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अगर पंजाब की बात करें तो उनके लिए निखिल बडेजा ने सबसे अधिक 17 गेंदों का सामना करते हुए 56 रनों की पारी खेली.