Australia: टीम इंडिया (Team India) को हाल ही में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के संस्करण में बेहद ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में करारी शिकस्त हासिल करने के बाद टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है.
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट से जीत मिली वहीं टीम इंडिया के फ्यूचर टूर की बात करें तो भारतीय टीम को इसी वर्ष ऑस्ट्रेलिया भी जाना है. ऐसे में इस बार सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया में मिले शर्मनाक हार का बदला लेना चाहेगी.
सूर्या की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया (Team India) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम को अक्टूबर- नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. उन 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन कर सकती है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अर्जुन- सूर्यवंशी और सरफ़राज़ को मिल सकता है डेब्यू का मौका
ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ साल 2025 में होने वाले टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी भारतीय क्रिकेटर अर्जुन तेंदुलकर, युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी और टेस्ट भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले सरफ़राज़ खान को टी20 मैचों की सीरीज के लिए खेलने का मौका दे सकते है. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर इंग्लैंड टी20 सीरीज से काफी अलग दल के साथ खेलते हुए नजर आ सकती है.
ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, वैभव सूर्यवंशी, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, तिलक वर्मा, सरफ़राज़ खान, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, अर्जुन तेंदुलकर, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्थी, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह