टीम इंडिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने भारतीय टेस्ट टीम में अपना पदार्पण साल 2010 में कर लिया था। इसके बाद ये करीब एक दशक से अधिक समय तक टीम इंडिया से बाहर रहे। दोबारा इन्हें साल 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया। इसके बाद ये 2023 में वेस्टइंडीज दौरे तक भारतीय टीम के साथ रहे और इस दौरे के बाद इन्हें एक बार फिर से भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया।
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के बारे में इस समय खबरें आ रही हैं कि, यह भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर होने के बाद अब इंग्लैंड की एक टीम से खेलने का फैसला कर चुके हैं। इस खबर को सुनने के बाद जयदेव उनादकट के समर्थक थोड़ा मायूस नजर आ रहे हैं।
Jaydev Unadkat ने किया इंग्लैंड से खेलने का फैसला

जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) भारतीय टीम में शामिल नहीं हो रहे हैं लेकिन ये डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार हिस्सा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनादकट रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र की टीम का हिस्सा हैं और प्रथम श्रेणी में इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इसके अलावा ये काउंटी क्रिकेट में भी भाग लेते हैं और इन्होंने अपना परचम यहाँ पर भी लहराया है। इस समय काउंटी में उनादकट ससेक्स की टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देते हैं।
ससेक्स ने बढ़ाया Jaydev Unadkat का कार्यकाल
भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के बारे में खबरें आ रही हैं कि, इन्होंने ससेक्स के साथ अपने करार को बढ़ा दिया है। काउंटी क्लब ससेक्स ने इनके साथ अपने करार को साल 2026 के लिए बढ़ा दिया है। हाल ही में खेली गई काउंटी डिवीजन 2 में उनादकट का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इनके प्रदर्शन के दम पर ही टीम चैंपियन बनी थी। ससेक्स के कोच पॉल फरब्रेस ने जयदेव उनादकट के कार्यकाल बढ़ने की खबर देते हुए अपनी खुशी व्यक्त की है।
🚨 BREAKING 🚨
Sussex Cricket has re-signed Indian pacer Jaydev Unadkat for the 2025 and 2026 County Championship seasons 🏏🔥#Sussex #JaydevUnadkat #CountyChampionship #Sportskeeda pic.twitter.com/iWDnuvcRkM
— Sportskeeda (@Sportskeeda) October 11, 2024
कुछ इस प्रकार का है करियर
अगर बात करें जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के फर्स्ट क्लास करियर की तो इनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 119 मैचों की 206 पारियों में 22.88 की बेहतरीन औसत से 425 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं इनकी बल्लेबाजी की बात करें इन्होंने 152 पारियों में 2014 रन बनाए हैं।