IPL 2025

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन शुरू होने में अभी 6 महीनों का समय बाकि है. ऐसे में सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी अगले सीजन के लिए अपने रणनीति को अंतिम रूप दे रही है. मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) का आयोजन नवंबर महीने में होने वाला है.

आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) के आयोजन से पहले आईपीएल (IPL) की गवर्निंग बॉडी ट्रेडिंग विंडो को खोल सकती है. जिससे जुड़ी कई रिपोर्ट्स यह आ रही है कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी जिनमें सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम शामिल है वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ नई फ्रेंचाइजी का रुख़ कर सकते है.

Advertisment
Advertisment

सूर्या- केएल राहुल को RCB कर सकती है अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल

IPL 2025

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने आईपीएल के इतिहास में अब तक कोई सीजन अपने नाम नहीं किया है. ऐसे में टीम के दिग्गज विराट कोहली अपने करियर के अंतिम दौर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल (IPL) चैंपियन बनाने के लिए अपने टीम स्क्वॉड में कुछ बड़े स्टार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला कर सकते है.

मीडिया में बीते दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के कप्तान सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2025 के सीजन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम स्क्वॉड में शामिल हो सकते है.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा भी कर सकते है पंजाब किंग्स का रुख़

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा से उनकी फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 के सीजन से पहले कप्तानी छिनकर टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को प्रदान कर दी थी.

वहीं तरफ पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने इंटरनेशनल समेत आईपीएल क्रिकेट से संन्यास का फैसला कर लिया है. जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा को अपने फ्रेंचाइजी में शामिल करने का फैसला कर सकती है.

ऋषभ पंत बन सकते है CSK का हिस्सा

आईपीएल (IPL) क्रिकेट में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की लीडरशीप क्वालिटी से कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को प्रभावित किया है.

ऐसे में कई मीडिया रिपोर्ट्स यह दावा कर रही है कि ऋषभ पंत के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) खिलाड़ी के तौर पर चेन्नई सुपर किंग्स का साथ छोड़ने से पहले ऋषभ पंत को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में शामिल करना चाहते है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि ऋषभ पंत आईपीएल 2025 (IPL 2025) के ऑक्शन से पहले शुरू होने वाले ट्रेडिंग विंडो में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का हिस्सा बन सकते है.

यह भी पढ़े: 2 विकेटकीपर-3 ऑलराउंडर व 2 पेसर्स के साथ उतरेगी टीम इंडिया, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐसी होगी प्लेइंग-11