Sword hanging over these 4 Indian players, BCCI Central will exclude them from the contract, now it will be difficult for them to survive

BCCI Central Contract: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई हर साल की शुरुआत में सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी करती है और अब कुछ ही दिनों में अब एक बार फिर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर सकती है। इस बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से कई खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है। वहीं कई खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर बीसीसीआई 2024-25 के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से किन-किन को ड्राप किया जा सकता है।

इन खिलाड़ियों को किया जा सकता है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर

BCCI

ऋतुराज गायकवाड़

बीसीसीआई के इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जिन खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है उनमें सबसे पहला नाम ऋतुराज गायकवाड़ का है। मालूम हो कि ऋतुराज को अंतिम बार ज़िम्बाब्वे के साथ हुई टी20 सीरीज में मौका मिला था। उसके बाद से ही वह टीम से ड्राप चल रहे हैं और मौजूदा समय में जिस तरह की परिस्थिति चल रही है उसके अनुसार वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट बाहर हो सकते हैं। ज्ञात हो कि इस समय वह ग्रैड सी लिस्ट में हैं और उन्हें करीब 1 करोड़ रुपये सैलरी मिलती है।

केएस भरत

जिन खिलाड़ियों को नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है उनमें दूसरा नाम केएस भरत का है। मालूम हो कि भरत इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं और इस समय राहुल व पंत दोनों फिट हो गए हैं। इस वजह से उनकी वापसी नामुमकिन हो गई है और इसके चलते उन्हें भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर निकाला जा सकता है। वह भी इस समय ग्रैड सी लिस्ट में शामिल हैं।

शार्दुल ठाकुर

भारत के स्टार ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर भी बीसीसीआई के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जा सकते हैं। चूंकि अब वह बीसीसीआई के स्कीम ऑफ़ थिंग्स में नहीं हैं यानी अब बीसीसीआई उन्हें आगे मौके नहीं देने की प्लानिंग में है। वह भारत की ओर से लास्ट टाइम साल 2023 में खेलते दिखाई दिए थे। ऐसे में उनका भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना कन्फर्म है।

रजत पाटीदार

भारत के लिए साल 2023 में डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार भी नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो सकते हैं। चूंकि उन्हें इंडिया की ओर से अब तक जितने बार भी मौके मिले हैं वह फ्लॉप ही रहे हैं। बीसीसीआई उनकी जगह कई अन्य युवा खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ऐड कर सकती है। ज्ञात हो कि रजत भी ग्रैड सी लिस्ट में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. भारतीय बल्लेबाज का कोहराम, मात्र 28 बॉल पर ठोका शतक, उड़ाए 7 चौके 12 छक्के