Sydney Test will be the last for this Indian player, then he can announce his retirement forever.

भारतीय खिलाड़ी: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले जा रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकला मेलबर्न के मैदान पर खेला जा रहा है। मेलबर्न मुकाबला अब ड्रा की तरफ बढ़ रहा है। जिसके चलते अब सिडनी टेस्ट मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर सकती है।

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच सिडनी टेस्ट मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाना है। बता दें कि, सिडनी टेस्ट मुकाबले के बाद अब अब भारतीय टीम का एक दिग्गज खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है। तो चलिए जानते हैं कि, कौन सा भारतीय खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकता है।

यह भारतीय खिलाड़ी कर सकता है संन्यास का ऐलान

सिडनी टेस्ट इस भारतीय खिलाड़ी का होगा अंतिम, फिर हमेशा के लिए कर सकता संन्यास का ऐलान 1

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी और 5वां टेस्ट मुकाबला सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। लेकिन सिडनी टेस्ट के बाद टीम इंडिया के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।

क्योंकि, रोहित शर्मा बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं और उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी भी पिछले कुछ टेस्ट सीरीज में बेहद ही खराब रही है। जिसके चलते अब रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट को सिडनी टेस्ट मैच के बाद अलविदा कह सकते हैं।

खराब रहा है प्रदर्शन

बात करें अगर रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन की तो उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तान रोहित शर्मा अबतक 3 मैचों में महज 31 रन ही बना पाए हैं। जबकि बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में उनके बल्ले से कुछ पारी नहीं निकली थी।

जिसके चलते अब रोहित शर्मा के ऊपर संन्यास का दवाब बन रहा है। बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा और बीसीसीआई के बीच मेलबर्न टेस्ट के बाद मीटिंग होनी है और रोहित के भविष्य पर फैसला लिया जा सकता है।

रोहित शर्मा का टेस्ट करियर

बात करें अगर, रोहित शर्मा के टेस्ट करियर की तो उन्होंने अबतक टीम इंडिया के 67 टेस्ट मुकाबले खेलें हैं। जिसमें उनके नाम 40 की औसत से 4302 रन हैं। रोहित टेस्ट क्रिकेट में 12 शतक और 18 अर्धशतक जड़ चुके हैं। रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में साल 2013 में डेब्यू हुआ था।

Also Read: ये हैं वो 2 खिलाड़ी जो पाँचों टेस्ट में सिर्फ बेंच गर्म करते ही रह जाएंगे, जाने किस जन्म की दुश्मनी निकाल रहे कप्तान रोहित शर्मा