टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेल रही है। जिसका पहला मुकाबला टीम इंडिया (Team India) ने जीता। जबकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भारतीय टीम को अपने घर पर इंग्लैंड के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इंडिया और इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज की शुरुआत 22 जनवरी से होनी है।
पहला टी20 मुकाबला ईडन गार्डन के कोलकाता मैदान पर खेला जाना है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय टीम का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। इस बार टी20 सीरीज में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
Team India में चुने जा सकते हैं 3 घातक गेंदबाज
इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में इस बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में शानदार गेंदबाजी कर रहे 3 गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में मुकेश चौधरी, दर्शन नाल्कनदे और जगजीत सिंह का प्रदर्शन शानदार रहा है।
जिसके चलते इन तीनों घातक गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में मुकेश चौधरी 6 मैचों में 15 विकेट झटके झटके हैं। जबकि दर्शन के नाम 5 मैचों में ही 12 विकेट हैं। वहीं, जगजीत सिंह ने भी अबतक 14 विकेट झटके हैं।
2 खतरनाक ऑलराउंडर को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में 2 खतरनाक ऑलराउंडर को भी मौका मिल सकता है। ऑलराउंडर के रूप में टीम इंडिया के स्क्वाड में हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे को मौका मिल सकता है।
सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में हार्दिक और शिवम दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया है। हार्दिक का प्रदर्शन पिछले कुछ महीनों से टी20 फॉर्मेट में बेहतरीन रहा है। जबकि शिवम दुबे ने भी अब चोट से वापसी की है और सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में शानदार खेल दिखाया है।
Team India के स्क्वाड में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश चौधरी, दर्शन नाल्कनदे और जगजीत सिंह।