Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इस खिलाड़ी के साथ हो गया गजब का खेला, दूसरा बुमराह बनकर आया था, अब हो गया Team India से गायब

इस खिलाड़ी के साथ हो गया गजब का खेला, दूसरा बुमराह बनकर आया था, अब हो गया Team India से गायब

T Natarajan not getting chance Team India again: आईपीएल के मंच से टीम इंडिया को कई सितारे मिले, जिसमें से एक नाम तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी है। बुमराह घरेलू क्रिकेट में भी काफी चर्चा में थे लेकिन असली पहचान उन्हें तब मिली जब उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए डेब्यू किया। आज उनके बिना भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रमण की कल्पना करना संभव नहीं है। ऐसा ही एक गेंदबाज और था लेकिन अब वह टीम इंडिया (Team India) से गायब हो चुका है।

इस गेंदबाज के पास भी जसप्रीत बुमराह की तरह ही मनमुताबिक यॉर्कर डालने की काबिलियत थी और एक समय टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजी अटैक का भी हिस्सा बन गए थे। लेकिन अब मौका नहीं मिल रहा है और गुमनामी में खोते जा रहे हैं। इस पेसर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 4 साल पहले खेला था।

IPL से हुई थी Team India में एंट्री

इस खिलाड़ी के साथ हो गया गजब का खेला, दूसरा बुमराह बनकर आया था, अब हो गया Team India से गायब

आप में से काफी लोग जान गए होंगे कि हम किस तेज गेंदबाज की बात कर रहे हैं, वहीं जिन्हें नहीं अंदाजा लग पा रहा है, उन्हें बता दें कि हम टी नटराजन का जिक्र कर रहे हैं, जो एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। नटराजन का आईपीएल 2020 शानदार रहा था और उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 16 मैचों में 16 विकेट झटके थे। उन्होंने डेथ ओवर्स में अपनी गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया था और यॉर्कर डालने की काबिलियत भी दर्शाई थी। इसके बाद ही उन्हें टीम इंडिया (Team India) में मौका मिला था।

भारत के लिए साल 2020 में की थी करियर की शुरुआत

आईपीएल में शानदार प्रदर्शन का इनाम टी नटराजन को उसी साल मिला और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया। जहां सबसे पहले नटराजन ने टी20 और वनडे डेब्यू किया। इसके बाद वह टेस्ट खेलने में भी कामयाब रहे। हालांकि, फिर खराब फिटनेस और बढ़ती स्पर्धा के कारण नटराजन टीम से बाहर हो गए और पिछले चार से टीम इंडिया (Team India) में वापस नहीं नजर आए हैं।

टी20 नटराजन ने टीम इंडिया के लिए अपने इंटरनेशनल करियर में अभी तक 1 टेस्ट, 2 वनडे और 4 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें क्रमशः 3, 3 और 7 विकेट झटके हैं। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में खेला था। अब देखना होगा कि टीम इंडिया (Team India) में उनकी दोबारा वापसी कब होती है।

टी नटराजन का IPL में भी कम हुआ जलवा

2020 के आईपीएल सीजन में अच्छा करने वाले टी नटराजन अगले सीजन में 2 मैच ही खेल पाए और चोट के कारण बाहर हो गए। इसके बाद, उन्होंने 2022 के सीजन में जबरदस्त वापसी की और 11 मैचों में 18 विकेट झटके। हालांकि, अगले सीजन उनके नाम 12 मैचों में सिर्फ 10 विकेट ही रहे। 2024 के आईपीएल में नटराजन ने काफी अच्छा किया और 14 मैचों में 19 विकेट अपने नाम किए।

इस प्रदर्शन के बावजूद मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टी नटराजन को रिलीज करने का फैसला किया और फिर उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। हालांकि, दिल्ली की टीम ने उन पर ज्यादा भरोसा नहीं दिखाया और आईपीएल 2025 में इस गेंदबाज को सिर्फ 2 मैच ही खेलने को मिले, जिसमें उन्होंने एक भी विकेट नहीं हासिल किया। नटराजन के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 63 मैचों में 67 विकेट चटकाए हैं।

FAQs

टी20 नटराजन ने टीम इंडिया के लिए कब डेब्यू किया था?
भारत के लिए टी20 नटराजन ने 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू किया था।
भारत के लिए टी नटराजन ने अपना आखिरी मैच कब खेला था?
टी20 नटराजन ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2021 में खेला था।

यह भी पढ़ें: जो कारनामा इस खिलाड़ी ने किया, वो Sachin-Kohli नहीं कर पाए, मात्र 3 ओवर में जड़ा शतक, अब तक अटूट है Record

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!