Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

T20 World Cup पर मंडराया खतरा! बांग्लादेश के बाद अब इस देश ने भी खेलने से किया इनकार

T20 World Cup पर मंडराया खतरा! बांग्लादेश के बाद अब इस देश ने भी खेलने से किया इनकार

 T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले विवाद की स्थिति बनी हुई है। इसके पीछे बड़ी वजह बांग्लादेश है, जो अपने ग्रुप मैच भारत से श्रीलंका शिफ्ट कराना चाहता है, क्योंकि बीसीसीआई ने उसके प्रमुख तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से निकाल दिया।

बांग्लादेश ने साफ़ कर दिया कि वो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए भारत नहीं आएंगे और उन्होंने आईसीसी से अपने मैचों को शिफ्ट करने की भी मांग की थी लेकिन उसे ठुकरा दिया गया।

बांग्लादेश के टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में नजर आने की संभावना कम

T20 World Cup पर मंडराया खतरा! बांग्लादेश के बाद अब इस देश ने भी खेलने से किया इनकार

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए बांग्लादेश ने आईसीसी के सामने सुरक्षा कारणों का हवाला देकर भारत से अपने मैच शिफ्ट कराने की मांग की, जिसे आईसीसी ने अस्वीकार कर दिया, क्योंकि अन्य किसी भी टीम को सुरक्षा की दिक्कत नहीं है। इसी वजह से बांग्लादेश ने टूर्नामेंट को बायकाट करने की धमकी दे दी है। हालांकि, यह फैसला खिलाड़ियों ने नहीं, बल्कि वहां की सरकार और बीसीबी अधिकारीयों ने लिया है।

आईसीसी ने बांग्लादेश को अपना फैसला बदलने के कुछ मौके भी दिए लेकिन इसका कोई फायदा नजर नहीं आया। इसी वजह से अब टूर्नामेंट से बांग्लादेश को बाहर का रास्ता दिखाए जाने की तैयारी चल रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह भी कहा गया है कि आईसीसी ने बांग्लादेश को बाहर कर दिया है और उसकी जगह रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को शामिल कर लिया है। बस इसका आधिकारिक ऐलान होना बाकी है।

अगर ऐसा होता है काफी हलचल हो सकती है, क्योंकि एक टीम और है जो बांग्लादेश का समर्थन कर रही है और रिपोर्ट्स हैं कि बांग्लादेश की मांग अगर नहीं मानी जाती है तो वो भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले सकती है।

बांग्लादेश के बाद, यह टीम भी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से अपना नाम लेगी वापस!

भारत के खिलाफ अगर कोई टीम कुछ कर रही हो और उसमें पाकिस्तान अपनी दिलचस्पी न दिखाए, ऐसा कैसे हो सकता है। इस बार भी कुछ ऐसा देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपने फैसले पर बने रहने के लिए उकसा रहा है और साथ ही उन्हें यह भरोसा भी दे रहा है कि अगर उनकी टीम के मुकाबले भारत के बाहर शिफ्ट नहीं हुए तो फिर पाकिस्तान की टीम भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेगी। आधिकारिक तौर पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर है।

हालांकि, पाकिस्तान के पास टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से अपना नाम वापस लेने की कोई ठोस वजह नहीं है, क्योंकि उसके मैच श्रीलंका में ही खेले जाने हैं और अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो खिताबी मैच भी भारत में नहीं होगा। इसी वजह से पाकिस्तान के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने की संभावना कम ही नजर आ रही है।

बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) बायकाट से हो सकता है लंबा नुकसान

अपनी जिद के कारण बांग्लादेश भले ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत आने से इनकार कर रहा हो लेकिन इसका खामियाजा उन्हें काफी ज्यादा भुगतना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेलती है तो उसे 240 करोड़ का झटका लगेगा, जिसमें ब्राडकास्टिंग रेवेन्यू और टिकट रेवेन्यू भी शामिल है। इसके अलावा, बीसीसीआई के साथ भी उसके रिश्ते खराब हो जाएंगे, जिसका असर अगस्त में भारत के बांग्लादेश दौरे पर भी पड़ने की उम्मीद है। यह दौरा रद्द हुआ तो बांग्लादेश को बड़ा झटका लगेगा।

FAQs

टी20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश की मांग न माने जाने पर कौन सी टीम के नाम वापस लेने की ख़बरें हैं?
पाकिस्तान
बांग्लादेश की जगह किस टीम को टी20 वर्ल्ड कप के लिए शामिल किया जा सकता है?
स्कॉटलैंड

यह भी पढ़ें: आपत्तिजनक हालत में दूसरी लड़की के साथ बिस्तर में पकड़े गये थे पलाश मुच्छल, इसी वजह से स्मृति ने अचानक तोड़ी शादी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!