T20I : इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट की बात करें तो इस समय इंटरनेशनल लेवल पर 100 से अधिक देश क्रिकेट खेलती है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे भारतीय मूल के खिलाड़ी के द्वारा टी20 इंटरनेशनल (T20I) क्रिकेट में खेली गई पारी के बारे में बताने वाले है जिन्होंने 24 गेंदों पर चौके छक्के की बरमार करते हुए इतिहास रचा. भारतीय मूल के खिलाड़ी के द्वारा खेली गई इस पारी में उन्होंने कुछ ही गेंदों पर शतक लगाकर अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज किया था.
सायप्रस और एस्तोनिया के बीच हुए मुकाबले में साहिल चौहान ने बनाए थे 144 रन
सायप्रस और एस्तोनिया के बीच हुए इंटरनेशनल टी20 मुकाबले में एस्तोनिया (Estonia) के लिए खेलते हुए साहिल चौहान ने 18 चौके और 6 छक्के की मदद से 41 गेंदों पर 144 रनों की नाबाद पारी खेली. एस्तोनिया के लिए खेलते हुए साहिल चौहान (Sahil Chauhan) ने उस पारी में 351 की शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. जिसकी मदद से एस्तोनिया की टीम ने मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.
एस्तोनिया के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते है साहिल चौहान
32 वर्षीय भारतीय मूल के खिलाड़ी साहिल चौहान (Sahil Chauhan) इंटरनेशनल लेवल पर एस्तोनिया का प्रतिनिधित्व करते है. एस्तोनिया के लिए खेलते हुए उन्होंने अब तक 13 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है. जिसमें उन्होंने 54 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए 382 रन बनाए है.
साहिल चौहान के नाम दर्ज है यह वर्ल्ड रिकॉर्ड
एस्तोनिया (Estonia) के लिए खेली 144 रनों की नाबाद पारी के दौरान साहिल चौहान (Sahil Chauhan) एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. साहिल चौहान ने अपनी उस पारी में 18 छक्के लगाए थे. वहीं उसी पारी में उनके नाम चौथे पायदान पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रनों की पारी खेलने का रिकॉर्ड भी दर्ज है.