'Take them out of the team...' Team India's veteran cricketer angry at Rohit-Kohli, raised demand to throw them out

टीम इंडिया (Team India): इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जा रहा है। जिसमें टीम इंडिया (Team India) पहली पारी में 376 रन बनाने में सफल रही। इंडिया की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाजी की।

लेकिन पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली फ्लॉप साबित हुए। जिसके बाद अब भारतीय टीम के एक पूर्व खिलाड़ी ने रोहित-कोहली के खिलाफ जहर उगला है और उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठाई है।

Advertisment
Advertisment

रोहित-कोहली पर भड़का Team India का पूर्व खिलाड़ी

'उन्हें टीम से बाहर निकालो...' रोहित-कोहली पर भड़का टीम इंडिया का दिग्गज क्रिकेटर, बाहर करने की उठाई मांग 1

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा और विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए। जिसके बाद टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी और मौजूदा समय में कमेंट्री कर रहे संजय मांजेरकर ने रोहित-कोहली के खिलाफ जहर उगला है। क्योंकि, उन्होंने अपने बयान में कहा कि,

” रोहित शर्मा ने कुछ गेंदें खेलीं। इसलिए सभी ने देखा और महसूस किया कि पहला एक घंटा या शायद पूरा सत्र थोड़ा मुश्किल होने वाला था। आप जानते हैं कि रोहित शर्मा को अपना काम पूरा करना था। वह वही कर रहा थे, जो वह सबसे अच्छी तरह से करते हैं और वह अपना समय ले रहे थे, लेकिन आप जानते हैं कि सही लेंथ की 2 अच्छी गेंदों ने उनको परेशानी में डाल दिया।”

दलीप ट्रॉफी में ना खेलने पर भड़के – मांजरेकर

पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने दलीप ट्रॉफी का भी ज़िक्र किया है और कहा कि, “आप जानते हैं। कुछ सप्ताह पहले भी मैंने कहा था कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को देखते हुए कि पिछले 5 वर्षों में उन्होंने जितने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उन्हें दलीप ट्रॉफी के लिए चुना जा सकता था और मुझे यकीन है कि वहां बिताया गया समय कम से कम पहली पारी में उनके लिए मददगार साबित हुआ होता।

Advertisment
Advertisment

जहां वे आए तो चले नहीं। विराट कोहली की जिस कमी पर हमने 100 बार बात की है। वैसे ही वे इस मैच में आउट हुए। यह एक ऐसा मामला था जब परिस्थितियां कठिन थीं, तब इन दोनों खिलाड़ियों ने संघर्ष किया।”

महज 6 रन बनाकर पाए दोनों खिलाड़ी

पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया किब तरफ से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा महज 6 रन बनाकर स्लिप में कैच थमा बैठे और आउट हो गए। जबकि टेस्ट टीम में वापसी कर रहे विराट कोहली भी कुछ खास नहीं पर पाए और वह भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

Also Read: रोहित शर्मा के बेस्ट फ्रेंड होने का इस खिलाड़ी को मिल रहा फायदा, पिछली 10 पारियों से फ्लॉप होने के बावजूद मिल रही जगह