Karun Nair: भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते दिखाई दिए थे। नायर को 8 साल के लंबे वनवास के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका मिला था। गिल की कप्तानी में नायर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में से 4 मैच की प्लेइंग का हिस्सा थे।
अब नायर (Karun Nair) ने खिलाड़ी के बारे में बात किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान सांकेतिक तौर पर विराट कोहली पर तंज कसते हुए इस खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है। ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ मीडिया संस्थान का कहना है कि नयार (Karun Nair) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच संबंध अच्छे नहीं है। आखिर क्या है मामले की सच्चाई आईए जानते हैं-
गिल ने मेरे लिए अपनी जगह छोड़ी
दांए हाथ के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) को शुभमन गिल की कप्तानी में लंबे समय के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका मिला था। उन्हें केवल टीम में एंट्री ही नहीं मिली बल्कि 4 मैच की प्लेइंग में खेलने का मौका भी मिला। कप्तान ने नायर पर भरोसा दिखाया था। जिस कारण अब नायर गिल की तारीफ करने से नहीं चूक रहे हैं। उन्होंने गिल को बातो ही बातो में सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है।
बता दें नायर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की एक घटना का खुलासा करते हुए गिल का बढ़पन बताया। दरअसल नायर ने बताया कि, “मैंने हमेशा पहली स्लिप में फ़ील्डिंग की है – मैंने शुभमन से अनुरोध किया था कि क्या मैं इंग्लैंड में वहाँ खड़ा हो सकता हू। उन्होंने यह पोज़िशन मेरे लिए छोड़ दी और खुद तीसरी स्लिप में चले गए।”
SHUBMAN GILL, MORE THAN A LEADER 🫡
Karun Nair said “I have always fielded in the first slip position – I had requested Shubman if I could stand there in England. He left the position to me and moved to third slip himself”. [RevSportz] pic.twitter.com/26pXJ3FcB9
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 15, 2025
यह भी पढ़ें: KKR के मालिक शाहरुख खान ने अचानक उठाया बड़ा कदम, Nicholas Pooran को टीम में शामिल कर बनाया नया कप्तान
करुण नयार ने कोहली पर कसा तंज
करुण नायर (Karun Nair) गिल के इस बढ़पन के बारे में उन्हें एक बेहतर कप्तान की संज्ञा दे दी। साथ उन्होंने यह अप्रत्यक्ष रूप से विराट कोहली पर तंज कसा था।
दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि कथित तौर पर कहा जाता है कि नायर और कोहली के बीच संबंध अच्छे नहीं है। इससे पहले नायर विराट कोहली की कप्तानी में खेल चुके हैं। उन्होंने तब इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जड़ा था। लेकिन इस शानदार स्कोर के बाद भी कोहली ने उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया था जिस कारण बाद दोनो के बीच कथित तौर पर विवाद हुआ था।
कुछ ऐसा था इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन
करुण नायर को घरेलू टूर्नामेंट में धमाल मचाने के बाद टीम इंडिया से दोबारा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए कॉल आया था। एक बार फिर से नायर इंग्लैंड की धरती पर उतरे लेकिन इस बार वह बल्ले से रन बनाने में नाकाम थे। नायर ने इस सीरीज में 8 पारी में बल्लेबाजी की है। जिनमें उन्होंने 0, 20, 26, 31, 40, 14, 57 और 17 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले के केवल एक ही शतक आया था।