Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

‘उसका विकेट लेना सबसे बड़ा चैलेंज….’,कोहली नहीं 38 साल के बूढ़े खिलाड़ी को कगिसो रबाडा ने बताया सबसे बेस्ट

'Taking his wicket is the biggest challenge...' Kagiso Rabada calls 38-year-old Kohli the best player

Kagiso Rabada: क्रिकेट जगत में जब भी किसी गेंदबाज से पूछा जाता है कि आपके लिए सबसे ज्यादा मुश्किल बल्लेबाज कौन रहा, किसे आपको गेंदबाजी करने में ज्यादा परेशानी होती थी या होती है। तो 99% गेंदबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम लेते थे, क्योंकि विराट कंसिस्टेंसी के मास्टर हैं। विराट एक बार सेट हो जाते हैं। तो जब तक अपनी टीम को मैच नहीं जिताते मैदान से बाहर नहीं जाते।

लेकिन हाल ही में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa Cricket team) के करंट स्टार गेंदबाज का कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने विराट कोहली के जगह एक 38 साल के बूढ़े खिलाड़ी को सबसे मुश्किल बताया। तो आइए जानते हैं कगिसो रबाडा ने क्या कुछ कहा।

इस बल्लेबाज को बताया सबसे मुश्किल

साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के लिए 550 से ज्यादा विकेट चटका चुके कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान टॉप फाइव टफेस्ट बेटर्स का नाम लिया, जिन्हें उन्हें गेंदबाजी करने में सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

इस दौरान उन्होंने FAB 4 के 3 बल्लेबाज {विराट कोहली (भारत), जो रूट (इंग्लैंड) और केन विलियमसन (न्यूज़ीलैंड)} समेत डेविड वॉर्नर और बाबर आजम को भी शामिल किया। लेकिन उन्होंने सबसे मुश्किल वॉर्नर को बताया।

डेविड वॉर्नर को लेकर कही यह बात

कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने डेविड वॉर्नर को सबसे बड़ा चैलेंज बताते हुए कहा, “वो डेविड वॉर्नर को सबसे ज्यादा मुश्किल बल्लेबाज मानते हैं। उन्होंने कहा मुझे लगता है कि वह शायद सबसे कठिन हैं। चूंकि वह बहुत स्थिर थे।

रबाडा ने बताया कि वॉर्नर बस चीजों को कट करते थे। कगिसो ने कहा उन्होंने मेरी बहुत सारी गेंदों को कट किया। जब भी मैं अपनी लंबाई को थोड़ा छोटा करता था, तो वह उस पर कट मार देते थे। वह एकमात्र बल्लेबाज थे, जो मेरे खिलाफ ऐसा कर सकते थे। वह बहुत कठिन थे। मुझे उसके खिलाफ बहुत सफलता मिली, लेकिन यकीनन उन्हें गेंदबाजी करना मेरे लिए बहुत ही ज्यादा कठिन था, खासकर जब वह अपने पिक पर होते थे और वह मैदान के चारों ओर काफी रन बनाते थे।”

यह भी पढ़ें: “भो@#$% की आँख दिखा रही है….” अभिषेक शर्मा के बाद लाइव मैच में हरमनप्रीत कौर ने दी पाकिस्तानी गेंदबाज को गाली

विराट को लेकर कगिसो रबाडा ने कही ये बात

Kagiso Rabada
Kagiso Rabada

30 वर्षीय कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने विराट कोहली को लेकर बात करते हए बोला कि उनके अनुसार कोहली को आउट करना भी बहुत मुश्किल था, क्यूंकि वो अपने विकेट के साथ बहुत कंजूस थे। रबाडा ने बताया कि विराट सिर्फ बल्लेबाजी करते रहते हैं और जब आप उन्हें आउट कर देते थे, तो आपको पता चल जाता था कि आपने इसे अर्जित किया है।

FAQs

कगिसो रबाडा की उम्र कितनी है?

कगिसो रबाडा की उम्र 30 साल है।

कगिसो रबाडा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने विकेट लिए हैं?

कगिसो रबाडा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 581 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें: “रोहित ने बोला तू घर बैठ……परिवार देख”, चैंपियंस ट्रॉफी में मौका न मिलने पर खुलकर बोले मोहम्मद सिराज, कप्तान की बताई हकीकत

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!