Posted inक्रिकेट न्यूज़

दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद धोनी के संन्यास की चर्चा मात्र अफवाह, रिटायरमेंट की सही डेट का ऐलान 

Talk of Dhoni's retirement after the match against Delhi is just a rumour, the exact date of retirement will be announced

Dhoni: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) के संन्यास की चर्चा इन दिनों जोरों से चल रही है और इस चर्चा ने तब और तेजी पकड़ ली जब उनके माता पिता दिल्ली कैपिटल के खिलाफ मैच देखने के लिए मैदान में आए थे। हालांकि उनकी दिल्ली के खिलाफ मैच से संन्यास की खराब केवल अफवाह बनकर रह गई है और वो अब इस तारीख के बाद संन्यास ले सकते है।

IPL 2025 के बाद Dhoni ले सकते हैं संन्यास

दिल्ली के खिलाफ मैच के बाद धोनी के संन्यास की चर्चा मात्र अफवाह, रिटायरमेंट की सही डेट का ऐलान  1

बताते चलें, कि एमएस धोनी (MS Dhoni) पहले भी बता चुके है कि उनका आखिरी मैच चेन्नई में होगा। धोनी इस समय 43 साल के है और कुछ महीनों में ही वो 44 साल के हो जाएंगे। उनकी उम्र चिंता का विषय नहीं है बल्कि उनकी फिटनेस एक बहुत गंभीर मुद्दा है जिसके चलते वो ऊपर बल्लेबाजी करने नहीं आ पा रहे है।

धोनी के घुटने पूरी तरह से सही नहीं है और इसका खुलासा सीएसके के हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग ने भी किया था। धोनी की बल्लेबाजी में भी अब वो बात नहीं सिख रही है जिसके लिए उनको जान जाता था जो वाजिब सी बात भी है। इसलिए वो इस साल के आईपीएल के बाद संन्यास ले सकते है।

12 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेल सकते है आखिरी मैच

धोनी पहले भी बता चुके है कि वो अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलेंगे, इसलिए इस साल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच के बाद वो संन्यास का ऐलान कर सकते है। ये मैच 12 मई को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम।में खेला जाएगा जिसके बाद वो अपने करियर पर दिल स्टॉप लगा सकते है।

खराब फॉर्म से गुजर रही है चेन्नई सुपर किंग्स

दरअसल इस सीजन चेन्नई की शुरुआत काफी खराब हुई है और जिस तरीके से उनके खिलाड़ियों की फॉर्म है उसको देखते हुए उनका इस बार प्लेऑफ में जाना काफी मुश्किल है। चेन्नई की टीम इस सीजन में अभी तक 4 मैच खेल चुकी है जिसमें अभी 1 मैच में जीत मिली है जबकि 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है और वो इस समय 8वें स्थान पर है।

ऐसा है Dhoni का CSK के लिए प्रदर्शन

वहीं अगर धोनी के कैरियर को बात करें, तो उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स की 13 सीजन कमान संभाली है जिसमें वो अपनी टीम को 12 बार प्लेऑफ में क्वालीफाई कराने के सफल हुए है जबकि 10 बात फाइनल में ले गए है और 5 बार चेन्नई को चैंपियन बनाया है। चेन्नई आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है।

धोनी ने सिर्फ बतौर कप्तान बल्कि बल्लेबाज भी चेन्नई की कामयाबी के लिए काफी अहम थे उन्होंने अपनी टीम को ऐसे मैच जिताए है जिसकी कल्पना कोई नहीं कर सकता था।

Also Read: इन 2 भारतीय खिलाड़ियों के लिए काल बना IPL 2025, यहां फ्लॉप होने की वजह से टीम इंडिया से खोएंगे जगह

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!