Ranji Trophy
Ranji Trophy

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) को भारतीय क्रिकेट का प्रवेश द्वारा कहा जाता है और जो भी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाता है उस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका दिया जाता है। इसी वजह से हर एक खिलाड़ी की कोशिश रहती है कि, वो रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में अपनी टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाए।

इन दिनों एक ऐसा ही बल्लेबाज मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है जिसने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में शानदार तरीके से बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतकीय पारी खेली थी। इस पारी के बाद कहा जा रहा था कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के बाद अब इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा।

Advertisment
Advertisment

Ranji Trophy में इस खिलाड़ी ने खेली आक्रमक पारी

6,6,6,6,6,4,4,4.... 34 चौके, 26 छक्के, रणजी में ठोका गया इतिहास का सबसे तेज तिहरा शतक, इस गुमनाम बल्लेबाज ने 181 गेंदों पर बनाए 366 रन 1

रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में तिहरा शतक लगाने वाले जिस खिलाड़ी के बारे में हम बात कर रहे हैं वो खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि हैदराबाद की टीम के सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल हैं। तन्मय अग्रवाल ने साल 2024 में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हैदराबाद की टीम से खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतकीय पारी खेली थी। तन्मय अग्रवाल ने इस टूर्नामेंट में 181 गेदों का सामना करते हुए 34 चौकों और 26 छक्कों की मदद से 366 रनों की पारी खेली थी। इस आक्रमक पारी के साथ तन्मय अग्रवाल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सबसे तेज तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं।

कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) में हैदराबाद और अरुणाचल प्रदेश के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम ने 172 रन बनाए। वहीं हैदराबाद की टीम ने इस मैच की पहली पारी में 4 विकेट खोकर 615 रन बनाते हुए अपनी पारी को घोषित कर दिया। इसके जवाब में तीसरी पारी में बल्लेबाजी के दौरान 256 रन ही बना सकी और इस मैच को हैदराबाद की टीम ने 187 रनों से अपने नाम कर लिया।

बेहद ही शानदार है तन्मय अग्रवाल का करियर

अगर बात करें हैदराबाद के बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 59 मैचों की 105 पारियों में 42.39 की औसत से 4070 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 13 शतकीय और 11 अर्धशतकीय पारियाँ खेली हैं।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – चेन्नई टेस्ट से पहले क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 177 विकेट लेने वाले गेंदबाज का अचानक निधन, सदमे में क्रिकेट जगत 

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...