Tanush Kotian
Tanush Kotian

उभरते हुए युवा स्पिनर तनुष कोटियान (Tanush Kotian) इस समय मुंबई की टीम के लियए विजय हज़ारे जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। मुंबई के लिए खेलते हुए इन्होंने पिछले कुछ सालों में बेहतरीन खेल दिखाया था और एक खिलाड़ी के तौर पर इनके आकड़ों में भी इजाफा देखने को मिला है।

तनुष कोटियान (Tanush Kotian) ने रणजी ट्रॉफी 2024 में भी गेंद और बल्ले से बेहतरीन खेल दिखाया था और इसी प्रदर्शन के दम पर ही टीम चैंपियन बन पाई थी। अब खबरें आई हैं कि, इन्हें राष्ट्रीय टीम के साथ जोड़ दिया गया है और सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं।

Tanush Kotian को आया राष्ट्रीय टीम से बुलावा

Tanush Kotian

युवा खिलाड़ी तनुष कोटियान (Tanush Kotian) के बारे में यह खबर आई है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें राष्ट्रीय टीम के साथ जोड़ दिया गया है। फेमस न्यूज वेबसाइट स्पोर्ट्स स्टार के अनुसार, तनुष कोटियान को को बीसीसीआई के द्वारा ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए जोड़ लिया गया है और ये जल्द से जल्द उड़ान भरते हुए दिखाई दे सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन की जगह भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है।

मिल सकता है डेब्यू का मौका

तनुष कोटियान (Tanush Kotian) के बारे में कहा जा रहा है कि, इन्हें भारतीय चयनकर्ताओं के द्वारा जल्द से जल्द अब डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। कुछ लोग तो कह रहे हैं कि, अगर सिडनी के मैदान में खेले जाने वाले मुकाबले के लिए मौसम अनुकूल रहा तो फिर इन्हें भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करने का मौका दिया जा सकता है। ये टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दूसरे मुख्य स्पिनर की भूमिका को निभाते हुए दिखाई दे सकते हैं।

कुछ इस प्रकार के हैं आकडे

अगर बात करें बेहतरीन खिलाड़ी तनुष कोटियान (Tanush Kotian) के क्रिकेट करियर की तो इनका प्रथम श्रेणी करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 33 मैचों की 59 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान 41.21 की औसत से 1525 रन बनाए हैं, इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 13 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। वहीं गेंदबाजी के दौरान इन्होंने 25.70 की औसत से 101 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट से भारत को मिला अगला रोहित शर्मा, ओपनिंग करते हुए पहले ओवर से लगा रहा लंबे-लंबे छक्के

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...