Tanush Kotian's debut, Sarfaraz-Krishna also get a chance, Team India's playing eleven for Melbourne Test revealed!

मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test): भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली जा रही है. 5 मैचों की सीरीज में अभी तक 3 मैच हो चुके है जबकि 2 मैच अभी होना बाकी है. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होगा.

मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) के लिए दोनों टीमें प्रैक्टिस में पसीना बहाने में लगी हुई है. इस मैच के लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव किये जा सकते है. तो जानते हैं कि मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग एलेवन में क्या बदलाव हो सकते है.

सरफराज खान को मिल सकता है मौका

तनुश कोटियान का डेब्यू, सरफराज-कृष्णा को भी मौका, मेलबर्न टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन आई सामने! 1

मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को टीम में मौका मिल सकता है. सरफराज खान को शुभमन गिल की जगह मौका दिया जा सकता है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो गिल को चौथे टेस्ट मैच के पहले प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई है जिसकी वजह से उनका अगले टेस्ट में खेलना संदिग्ध लग रहा है. टीम इंडिया मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट मैच से पहले कई खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही है.

तनुष कोटियान खेल सकते हैं Melbourne Test

वहीँ तनुष कोटियान को रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद टीम में शामिल किया गया है. और अब वो ऑस्ट्रेलिया भी पहुँचने की ख़बरें आ रही है. तनुष कोटियान को अगले टेस्ट मैच में टीम में मौका दिया जा सकता है.

टीम मैनेजमेंट को लोअर आर्डर में एक ऐसे आलराउंडर की जरुरत है जो कि नीचे से बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण रन भी बना सकें और तनुष अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते है. उन्होंने नंबर 10 पर खेलते हुए शतक भी लगा रखा है जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.

मोहमाद सिराज भी ब्रिस्बेन में हुए तीसरे मैच में चोटिल हो गए थे. बुमराह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उनके चोटिल होने की जानकारी दी थी जिसकी वजह से प्रसिद्ध कृष्णा को इस मैच में मौका दिया जा सकता है. कृष्णा की गेंदबाजी हिट द डेक है और वो मेलबर्न की उस पिच पर अतिरिक्त उछाल के साथ बल्लेबाजों को परेशान कर सकते है जिसकी वजह से उन्हें टीम में मौका दिया जा सकता है.

मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत की संभावित टीम-

केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सरफराज खान, नितीश रेड्डी, तनुष कोटियान, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा.

डिस्क्लेमर– इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है.

Also Read: टीम इंडिया में ही नहीं ऑस्ट्रेलिया में भी लगेगी संन्यास की झड़ी, 7 जनवरी को 3 कंगारू खिलाड़ी कर सकते संन्यास का ऐलान