IND vs BAN: 22 जून 2024 को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के दरमियान T20 World Cup सुपर-8 ग्रुप स्टेज का एक मुकाबला खेला गया इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार जीत दर्ज की। IND vs BAN के इस मैच में एक ऐसी घटना हुई इसके बारे में कोई भी खेल प्रशंसक सोच नहीं सकता है। दरअसल बात यह है कि इस मैच के दौरान एक खिलाड़ी ने उत्सुकता में आकर कुछ ज्यादा ही सेलिब्रेट कर लिया और उसके बाद इस खिलाड़ी के सेलिब्रेशन को ट्रोल किया गया। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि अब इस खिलाड़ी को आईसीसी के द्वारा उसे दंड भी दिया जा सकता है।
IND vs BAN मैच के दौरान इस खिलाड़ी ने तोड़ा नियम

IND vs BAN मैच के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) ने बेहतरीन गेंदबाजी की और इस मैच के दौरान उन्होंने विराट कोहली का विकेट लिया विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट करने के बाद तंजीम हसन जोश से भर गए और वो आंख दिखाकर सेलिब्रेट करने लगे। तंजीम हसन के इस बर्ताव को देखने के बाद सोशल मीडिया पर इन्हें रोल किया जाने लगा और इसके साथ ही आईसीसी से यह मांग भी की जाने लगी की खिलाड़ियों के सेलिब्रेशन के ऊपर कुछ कठोर नियम बनाए जाएं।
Tanzim Hasan Sakib gets the big fish, Virat Kohli walks back after a fighting knock of 37 off 28.
📸: Disney+ Hotstar#T20WC2024 #INDvBAN #ViratKohli #CricketTwitter pic.twitter.com/XCIxsx6jtO
— InsideSport (@InsideSportIND) June 22, 2024
विराट कोहली को आँख दिखाना पड़ सकता है भारी
तंजीम हसन साकिब (Tanzim Hasan Sakib) को विराट कोहली को आंखें दिखाना भारी पड़ सकता है और उन्हें आईसीसी के नियमों का उल्लंघन का दोषी भी माना जा सकता है। आईसीसी ने इसके लिए बहुत पहले ही नियम बनाया हुआ है और उसे नियम के अनुसार यदि कोई बल्लेबाज या गेंदबाज मैदान के अंदर अपने प्रतिद्वंदी को नीचा दिखाने के लिए गलत एक्टिविटी करता है तो उसके ऊपर मैच फीस या फिर डिमैरिट पॉइंट का जुर्माना लगाया जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि तंजीम हसन साकिब पर हाल ही में आईसीसी के अनुच्छेद 2.2 के तहत आईसीसी के द्वारा कुछ कार्यवाही की गई थी ICC के नियम के अनुसार जब कोई खिलाड़ी 2 साल के अंदर चार या उससे अधिक डिमैरिट पॉइंट प्राप्त करता है तो उसे पर कुछ मैचों का बैन लगा दिया जा सकता है।
कुछ इस प्रकार रहा IND vs BAN मैच का हाल
IND vs BAN मैच में बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला उनकी टीम के लिए बहुत भारी साबित हुआ। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए।
197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ताश के पत्तों की तरह धराशाई हो गई टीम का कोई भी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। बांग्लादेश की टीम निर्धारित भी 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन ही बना सकी और इस महत्वपूर्ण मुकाबले को भारतीय टीम ने 50 रनों के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया
इसे भी पढ़ें – राहुल द्रविड़ के काल में नर्क से भी बदतर हुआ इस युवा खिलाड़ी का करियर, अब गंभीर युग में खूब मिलेगा मौका