IPL: आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में कई भारतीय खिलाड़ियो पर फ्रेंचाइजी ने करोड़ो की बरसात की है. जिसके चलते इस बार आईपीएल के मेगा ऑक्शन में कई ऐसे युवा खिलाड़ी करोड़पति बने है जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है.
वहीं इसी बीच हम आपको एक ऐसे भारतीय खिलाड़ी के बारे में बताने वाले जिनके पिता जी एक टैक्सी ड्राइवर का काम करते थे लेकिन इस बार आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में उनके नाम पर 8 करोड़ की बोली लगी है. जिसके बाद अब वो भारतीय खिलाड़ी अपने घर वालों के जीवन यापन के स्तर में सुधार ला सकते है.
मुकेश कुमार पर IPL ऑक्शन में लगी 8 करोड़ की बोली
आईपीएल 2025 ऑक्शन (IPL 2025 Auction) में मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को दिल्ली कैपिटल्स की फ्रेंचाइजी ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए 8 करोड़ की राशि में अपने टीम स्क्वॉड में एक बार फिर शामिल कर लिया है. इससे पहले मुकेश कुमार को फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था लेकिन अब फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम की बोलिंग डिपार्टमेंट को मजबूत करने के लिए मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) पर 8 करोड़ में खरीद लिया है.
Mukesh Kumar sold to Delhi Capitals at 8cr. pic.twitter.com/NPm346kt4g
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 25, 2024
मुकेश कुमार के पिता जी करते थे टैक्सी ड्राइवर का काम
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) की बात करें तो उन्होंने साल 2023 में इंटरनेशनल लेवल पर अपना डेब्यू मुकाबला खेला था. मुकेश कुमार की बात करें तो वो घरेलू क्रिकेट में बंगाल से क्रिकेट खेलते है उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बयान दिया था कि उनके पिताजी कोलकाता में टैक्सी ड्राइवर का काम करते थे लेकिन लॉक डाउन के समय उनके पिताजी की मौत हो गई थी. जिसके बाद फाइनेंस को मैनेज करने की जिम्मेदारी मुकेश कुमार पर आ गई थी.
IPL क्रिकेट में कुछ ऐसे है मुकेश कुमार के आंकड़े
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने आईपीएल (IPL) क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत साल 2023 में की थी. साल 2023 में अपना आईपीएल डेब्यू करने से लेकर अब तक मुकेश कुमार को 20 मुकाबलो में भाग लेने का मौका मिला है. इस दौरान मुकेश कुमार ने 28.92 की औसत से गेंदबाजी करते हुए 24 विकेट झटके है.