Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

शिक्षक के बेटे ने लगाई धोनी के CSK की लगाई क्लास, जानिए कौन हैं प्रियांस आर्या जो 6 छक्के लगाकर हुए मशहूर

Teacher's son taught a lesson to Dhoni's CSK, know who is Priyansh Arya who became famous by hitting 6 sixes

Priyansh Arya: पंजाब किंग्स के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांस आर्या (Priyansh Arya) ने चेन्नई सुपर किंग्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ एक दमदार शतक जड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया है। इस समय हर जगह प्रियांस-प्रियांस का नारा गूंज रहा है। तो आइए जानते हैं कि आखिर प्रियांस आर्या कौन हैं।

Priyansh Arya ने जड़ा दमदार शतक

Priyansh Arya

बता दें कि प्रियांस आर्या (Priyansh Arya) की उम्र इस समय महज 24 साल है और आईपीएल 2025 उनका पहला आईपीएल सीजन है। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दौरान पंजाब की टीम ने उन्हें 3.8 करोड़ रुपये की भारी बोली लगाकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था। इस सीजन अब तक उन्होंने शुरुआती मैचों में काफी दमदार प्रदर्शन किया था।

लेकिन आज के मैच की उनकी पारी बिल्कुल कमाल की रही। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 103 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 छक्के जड़े। उनकी पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने यह पारी तब खेली जब पंजाब की टीम एक छोर से लगातार विकेट गंवा रही थी।

काफी खुश हैं प्रियांस आर्या

चेन्नई सुपर किंग्स जैसी दमदार टीम के खिलाफ एक ऐतिहासिक शतक जड़ने के बाद प्रियांस आर्या (Priyansh Arya) काफी ज्यादा खुश हैं और उन्होंने मिड इनिंग्स ब्रेक के दौरान काफी कुछ बताया है। उन्होंने कहा कि वह अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त नहीं कर पा रहे हैं, लेकिन अंदर से उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।

प्रियांस ने बताया कि पिछले मैच में श्रेयस अय्यर ने उन्हें अपनी प्रवृत्ति पर भरोसा करने की बात कही थी, उन्होंने सुझाव दिया कि वह जिस तरह से खेलना चाहता हैं, वैसा खेलें। उन्होंने कहा कि वह सोच रहे थे कि अगर उन्हें पहली गेंद स्लॉट में मिली तो वह निश्चित रूप से उस पर छक्का मारेंगे।

एक ओवर में जड़ चुके हैं छह छक्के

बता दें कि 24 साल के प्रियांस आर्या (Priyansh Arya) ने दिल्ली प्रीमियर लीग के दौरान एक ओवर में छह छक्के जड़ने का कारनामा कर रखा है। उन्होंने अब तक टी20 क्रिकेट में 628 रन बनाए हैं। मालूम हो कि इसमें दिल्ली प्रीमियर लीग के रन नहीं जोड़े गए हैं। प्रियांस ने बीते साल एक ओवर में छह छक्के जड़े थे। उस दौरान उन्होंने 50 गेंदों में 120 रन बनाए थे।

साल 2001 में हुआ था जन्म

बताते चलें कि प्रियांस आर्या (Priyansh Arya) का जन्म साल 2001 में दिल्ली में हुआ था। उनके पिता एक टीचर हैं, जोकि दिल्ली के एक स्कूल में पढ़ाते हैं। प्रियांस कोच संजय भारद्वाज के अंडर ट्रैंगिंग लेते हैं, जो कि गौतम गंभीर के पूर्व कोच भी हैं। प्रियांस के पिता का नाम पवन कुमार है और उन्होंने आईपीएल 2025 ऑक्शन के बाद बताया था कि प्रियांस 12-13 घंटे प्रैक्टिस करते हैं और वह हमेशा गेम को सीरियस लेते हैं।

यह भी पढ़ें: PBKS vs CSK मैच में धोनी के अंदर जागा उनका बचपन, अचानक विकेट के साथ खेलने लगे फुटबॉल, वीडियो वायरल

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!