Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 T20I के लिए टीम घोषित, 15 सदस्यीय दल में 3 ऐसे खिलाड़ी, जो IPL से बनाते दूरी

Team announced for 3 T20Is against Australia, 3 such players in the 15 member team, who stay away from IPL

IPL : दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 3 मैचों की T20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। बता दे यह सीरीज 10 अगस्त से शुरू होगी और इसके लिए जिस टीम का चयन किया गया है, उसमें कुछ ऐसे नाम भी शामिल हैं जो इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL से अब तक दूरी बनाए हुए हैं। साथ ही गौरतलब है कि आज के समय में लगभग हर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी किसी न किसी IPL टीम से जुड़ा हुआ नजर आता है, लेकिन इस बार दक्षिण अफ्रीका की टीम में 3 ऐसे खिलाड़ी हैं जो या तो अब तक IPL में नहीं खेले हैं या फिर कभी भी IPL से नहीं जुड़े। इनमें से दो खिलाड़ी फॉर्म में नहीं होने की वजह से हाल के वर्षों में चयनकर्ताओं की नजरों से भी दूर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका दिया गया है। कौन है ये 3 खिलाड़ी आइये जानते है।  

नकाबा पीटर – घरेलू प्रदर्शन का मिला इनाम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 T20I के लिए टीम घोषित, 15 सदस्यीय दल में 3 ऐसे खिलाड़ी, जो IPL से बनाते दूरी 1दरअसल, 22 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज नकाबा पीटर का नाम इस टीम में सबसे चौंकाने वाला है। पीटर का T20 अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह पहला मौका होगा। बता दे उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे प्रदर्शन किए हैं और उनके विकेट के पीछे की चपलता और बल्लेबाजी में निरंतरता ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा। हालांकि, आईपीएल जैसी ग्लैमरस लीग से उनका अब तक कोई वास्ता नहीं रहा है। उन्हें कभी किसी आईपीएल टीम ने न तो खरीदा है और न ही रिप्लेसमेंट के तौर पर बुलाया गया है। इसके बावजूद वह बिना लीग के समर्थन के सीधे राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले दुर्लभ खिलाड़ियों में से एक हैं।

Also Read : ओवल टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फिक्स, केएल (उपकप्तान), अर्शदीप, जगदीशन, अभिमन्यु, शार्दुल…..

सेनुरन मुथुसामी – फॉर्म में वापसी की जद्दोजहद

वहीं बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी को लंबे समय बाद राष्ट्रीय टीम में वापसी का मौका मिला है। बता दे वह 2019 में टेस्ट डेब्यू के बाद से अक्सर चयन से बाहर रहे हैं। T20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन उतार-चढ़ाव वाला रहा है, और हाल ही में उन्होंने घरेलू सर्किट में अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है।

साथ ही मुथुसामी भी उन खिलाड़ियों में हैं जिनका आईपीएल से कभी कोई नाता नहीं रहा। आईपीएल की डिमांड और तेज़-तर्रार फॉर्मेट में उनकी धीमी गति और बल्लेबाजी में सीमित मारक क्षमता के चलते वे कभी किसी फ्रेंचाइज़ी के रडार पर नहीं आ सके। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका की टीम में अब उन्हें एक बार फिर मौका दिया गया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इस अवसर को कैसे भुनाते हैं।

जॉर्ज लिंडे – अनदेखी का शिकार

वहीं इस लिस्ट में आखिरी खिलाड़ी जॉर्ज लिंडे है, जॉर्ज लिंडे एक और ऐसा नाम हैं, जिनका इंटरनेशनल अनुभव काफी है लेकिन आईपीएल से दूरी हमेशा बनी रही है। बाएं हाथ के स्पिनर और निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाज माने जाने वाले लिंडे ने कई घरेलू और विदेशी टी20 लीग में हिस्सा लिया है, लेकिन आईपीएल के लिए कभी भी चयनित नहीं हुए। बता दे उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग, SA20 जैसी लीग्स में भाग जरूर लिया है, लेकिन आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों ने उन्हें लगातार अनदेखा किया है। ऐसे में अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर से मौका मिला है, और ये उनके लिए खुद को साबित करने का सुनहरा अवसर है।

Australia के खिलाफ साउथ अफ्रीका का T 20 स्क्वाड

एडेन मार्कराम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन, रासी वैन डेर डुसेन

202
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read : ओवल टेस्ट के बाद संन्यास लेने जा रहे जसप्रीत बुमराह, नहीं खेलेंगे क्रिकेट का ये प्रिय फॉर्मेट

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!