SRH – पाठकों! एशिया कप 2025 (Asia Cup) में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबलों की गूंज के बीच इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने न्यूजीलैंड दौरे के लिए अपनी ODI टीम का ऐलान कर दिया है। साथ ही बता दे इस दौरे पर इंग्लैंड 18, 20 और 23 अक्टूबर को 3 T20 मैच खेलेगा, जिसके बाद 26 अक्टूबर से 3 ODI मुकाबले शुरू होंगे।
वहीं सबसे खास बात यह है कि इस टीम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से जुड़ चुके हैरी ब्रूक और आदिल राशिद को भी जगह दी गई है। आईपीएल (IPL) फ्रेंचाइज़ी की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) के लिए यह बड़ी खबर है, क्योंकि उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के दो खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इंग्लैंड के लिए एकसाथ खेलते नजर आएंगे।
हैरी ब्रूक IPL 2023 में SRH के लिए खेलते थे
इसमें कोई शक नहीं कि हैरी ब्रूक (Harry Brook) की गिनती इंग्लैंड के उभरते हुए स्टार बल्लेबाजों में होती है। लेकिन इससे पहले उन्होंने आईपीएल (IPL) 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 190 रन बनाए थे। और तो और इस दौरान उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ केवल 55 गेंदों पर शतक जड़ा था, जो उस सीज़न का पहला शतक भी था।
हालांकि, उनका प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में अस्थिर रहा और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने बाद में उन्हें रिलीज़ कर दिया। लेकिन अब इंग्लैंड की ODI टीम में उनकी वापसी हुई है और चयनकर्ता उम्मीद कर रहे हैं कि (Harry Brook) अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से न्यूजीलैंड के खिलाफ रन बरसाएंगे।
आदिल राशिद भी IPL 2023 में जब वे SRH का हिस्सा बने थे
वहीं दूसरी ओर, लेग स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2019 ODI वर्ल्ड कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, आईपीएल (IPL) 2023 में जब वे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का हिस्सा बने थे, तब उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। आकड़ो के हिसाब से उन्होंने सिर्फ 3 मैच खेले और कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। लिहाज़ा इसके बावजूद इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट का उन पर भरोसा कायम है। और तो और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी स्पिन गेंदबाजी इंग्लिश टीम के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकती है।
इंग्लैंड के इस दौरे का महत्व
इसके अलावा इंग्लैंड के इस दौरे का महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है क्योंकि यह सीधे-सीधे आगामी चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप की तैयारियों से जुड़ा है। इंग्लैंड की ODI टीम में इस बार आईपीएल (IPL) 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेले हैरी ब्रूक (कप्तान) के अलावा रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ और ल्यूक वुड को शामिल किया गया है। लिहाज़ा, टीम की बैटिंग लाइनअप बेहद मजबूत नजर आ रही है, वहीं गेंदबाजी में भी आर्चर और राशिद (Adil Rashid) जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं।
काव्या मारन भी है खुश
तो वहीं काव्या मारन (Kavya Maran) के लिए यह खबर इसलिए भी खास है क्योंकि उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के दोनों खिलाड़ी—ब्रूक (Harry Brook) और राशिद (Adil Rashid)—अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक साथ टीम में खेलते दिखेंगे। एक ओर जहां ब्रूक (Harry Brook) अपने युवा करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं, वहीं राशिद (Adil Rashid) अपनी स्पिन से इंग्लैंड को सीरीज जिताने की कोशिश करेंगे। दोनों के प्रदर्शन पर न सिर्फ इंग्लैंड बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) फ्रेंचाइज़ी की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) की भी निगाहें टिकी होंगी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे टीम ऐसी है
हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सोनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, सैम करन, लियाम डॉसन, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड।
Also Read – 6,6,6,6,6,6….. Vaibhav Suryavanshi ने Australia Under-19 के खिलाफ मचाया तहलका, 11 गेंद पर ही कूट डाले 56 रन