RCB : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे पर टीम को कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। टीम ने लीड्स में हुए पहले मुकाबले को गवा दिया। वहीं अब टीम की नजर आने वाले बाकी सभी मुकाबलों में जीत हासिल करने की है। इस दौरे के बीच ही वेस्टइंडीज के साथ 5 T20 मुकाबले के लिए टीम का ऐलान किया गया है।
इस टीम में आईपीएल 2025 की विजेता टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कुल 5 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। आइए आपको बताते हैं कि आखिर वेस्टइंडीज के साथ कब भिड़ने वाली है टीम और किन 5 बेंगलुरु के खिलाड़ियों को दिया गया है टीम में मौका।
कब होगी वेस्ट इंडीज़ से भिड़ंत
एक ओर जहां टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम को वेस्टइंडीज का दौरा करना है। वेस्टइंडीज के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम को कुल 5 T20 मुकाबले खेलने हैं। इसके लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। 20 जुलाई से इस T20 के महा मुकाबले की शुरुआत होने जा रही है। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज का दौरा करेगी।
वहीं इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया की बोर्ड की ओर से टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। इसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले पांच खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
ये भी पढ़ें : बांग्लादेश टी20 सीरीज और एशिया कप के लिए तय हुए भारत के टॉप -6 बल्लेबाज, इन खिलाड़ियों के पास रहेगी जिम्मेदारी
RCB के इन 5 खिलाड़ियों को मिला मौका
वहीं इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम में कुल 16 सदस्य टीम को शामिल किया गया है। इस टीम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेले हुए पांच खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है, जिनमें सबसे पहला नाम आता है धाकड़ बल्लेबाज टीम डेविड का।
टीम डेविड के साथ ही इस टीम में ग्लेन मैक्सवेल, धाकड़ बल्लेबाज ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन और शानदार गेंदबाज जोश हेजलवुड को मौका दिया गया है। अब देखना होगा कि सभी खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे पर क्या कुछ कमाल दिखा पाते हैं।
वेस्ट इंडीज़ दौरे के लिए टीम स्क्वॉड
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा।
ये भी पढ़ें : वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने किया डेट का ऐलान, गिल की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी करेंगे शिरकत