CSK : टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में है और इंग्लैंड के साथ टेस्ट मुकाबला खेल रही है। इस टेस्ट सीरीज के चार मुकाबले हो चुके हैं। वहीं इस सीरीज का आखिरी मुकाबला ओवल के मैदान में 31 जुलाई से खेला जाएगा। वहीं इसी बीच अफ्रीका T20 सीरीज के लिए टीम का अधिकारी ऐलान कर दिया गया है। अफ्रीका के साथ होने वाली T20 सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें मुंबई इंडियंस के तीन धाकड़ खिलाड़ियों को जगह मिली है।
इसके साथ ही इस टीम में धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के भी दो खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वहीं आपको बताते हैं कि अफ्रीका T20 सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को दी गई है जगह और मुंबई और चेन्नई के किन पांच खिलाड़ियों को स्क्वाड में किया गया है शामिल।
कब होगा मुकाबला
एक ओर जहां भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के साथ साउथ अफ्रीका की टीम T20 और एकदिवसीय सीरीज खेलेगी। साउथ अफ्रीका की टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली है। इस दौरे का पहला T20 मुकाबला 10 अगस्त को खेला जाएगा। वहीं दूसरा T20 मुकाबला 12 अगस्त को होगा। तीसरा T20 मुकाबला 16 अगस्त को खेला जाएगा।
ये सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में खेले जाएंगे। वहीं इस T20 सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम तीन एकदिवसीय मुकाबले भी खेलने वाली है। एकदिवसीय मुकाबले 19 अगस्त से लेकर 24 अगस्त के बीच खेले जाएंगे।
मुंबई के 3 खिलाड़ियों को जगह
वहीं साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी T20 स्क्वॉड का ऐलान किया है। इस स्क्वॉड में मुंबई इंडियंस के खेलने वाले तीन खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। जिसमें सबसे पहला नाम आता है साल 2022 से लेकर साल 2024 तक मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा रहे टिम डेविड का। वहीं सूची में दूसरा नाम आता है साल 2023 में आईपीएल डेब्यु करने वाले कैमरन ग्रीन का।
ग्रीन ने साल 2023 में मुंबई के साथ डेब्यू किया था, हालांकि 2024 में वह बेंगलुरु का हिस्सा हो गए थे। और इस सूची में तीसरा नाम आता है ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का। बता दें, साल 2013 में ग्लेन मैक्सवेल मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे।
CSK के दो खिलाड़ियों को जगह
एक ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम में मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, तो वहीं आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के भी दो खिलाड़ियों को इस टीम में मौका दिया गया है। इस टीम में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए साल 2025 में खेलने वाले गेंदबाज नाथन एलिस को मौका दिया गया है। इसके साथ ही इस टीम में साल 2020 और साल 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे जोश हेजलवुड को भी मौका दिया गया है।
बता दें, जोश हेजलवुड ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी। हालांकि साल 2022 से लेकर 2025 तक वो बेंगलुरु की टीम का हिस्सा रहे और साल 2025 उनका काफी अच्छा सीजन रहा।
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय दल का हुआ ऐलान, RCB से खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को मौका
टीम स्क्वॉड
मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मैट कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत बाहर, तो 284 दिनों बाद इस खिलाड़ी की प्लेइंग इलेवन में वापसी, ओवल टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन आयी सामने