Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, IPL 2025 के 5 अनसोल्ड खिलाड़ियों को मौका

IPL 2025

IPL 2025 : भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे पर टीम को पांच टेस्ट मुकाबले खेलने हैं। तीन टेस्ट मुकाबले पहले ही हो चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया को दो मुकाबले में हार मिली है। वहीं चौथा टेस्ट मुकाबला मैनचेस्टर के मैदान में चल रहा है, जहां भारतीय टीम संघर्ष करती हुई दिख रही है। इन सभी के बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया गया है।

इस टीम में पांच ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है, जो कि आईपीएल में नहीं चले थे, जिन्होंने आईपीएल 2025 नहीं खेला है। बता दें, ऑस्ट्रेलिया का दौरा बेहद खास है। अगस्त में ऑस्ट्रेलिया का दौरा होना है और इसके लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। आइए आपको बताते हैं, किन पांच खिलाड़ियों को मिली है जगह जो नहीं थे आईपीएल का हिस्सा।

कब होगा मुक़ाबला

IPL 2025एक ओर जहां टीम इंडिया इंग्लैंड का दौरा कर रही है, वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इस दौरे के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान कर दिया गया है। इस दौरे पर साउथ अफ्रीका को तीन T20 मुकाबले और तीन ODI मुकाबले खेलने हैं। टी20 मुकाबलों की बात करें तो 10 अगस्त से T20 मुकाबलों की शुरुआत होगी। वहीं दूसरा मुकाबला 12 और तीसरा मुकाबला 16 अगस्त को खेला जाएगा।

अगर एकदिवसीय मुकाबलों की बात करें तो एकदिवसीय मुकाबलों की शुरुआत 19 अगस्त से होगी। 19 अगस्त को पहला एकदिवसीय मुकाबला, तो वहीं 22 को दूसरा एकदिवसीय मुकाबला खेला जाएगा और तीसरा मुकाबला 24 अगस्त को ऑस्ट्रेलिया के मैदान में खेला जाएगा।

IPL 2025 के 5 अनसोल्ड खिलाड़ियों को मौका

गौरतलब हो कि साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के लिए जो टीम अनाउंस की है, उसमें पांच ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में अनसोल्ड रहे थे। आईपीएल 2025 में ये खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे। सूची में पहला नाम आता है साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा का।

बता दें, बावूमा आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं थे। इसके साथ ही इस सूची में का नाम भी आता है, टोनी डी ज़ोरज़ी, सेनुरान मुथुसामी, प्रेनेलन सुब्रायेन और जॉर्ज लिंडे का। ये पांचों खिलाड़ी आईपीएल 2025 में टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन अब देश के लिए इनका नाम चयनित किया गया है।

ये भी पढ़ें : West Indies vs Australia, 4th T20I Match Preview, Prediction HINDI: ये टीम बनेगी मैच की विनर, पॉवरप्ले में बनता दिखेगा इतना स्कोर

साउथ अफ्रीका की  टीम

ODI : तेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन.

T20I : एडेन मार्कराम (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, जॉर्ज लिंडे, क्वेना मफाका, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायेन, रासी वैन डेर डुसेन.

ये भी पढ़ें : New Zealand vs South Africa, dream 11 tips in HINDI: सिर्फ और सिर्फ इन्ही 11 खिलाड़ियों को चुनना, जीता देंगे 1 करोड़ रूपये

125
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!