Bangladesh ODI Series: आईपीएल में खेलना किसी भी खिलाड़ी का सबसे बड़ा सपना होता है, क्योंकि जो आईपीएल में अच्छा कर लेता है उसे अपनी नेशनल टीम में जगह बनाने में काफी मदद मिलती है। लेकिन आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने एक भी आईपीएल मैच नहीं खेला, मैच खेलना तो दूर उसे कभी आईपीएल में किसी टीम में शामिल होने का मौका तक नहीं मिला है।
इस खिलाड़ी को बोर्ड ने बनाया कप्तान
दरअसल, बोर्ड ने जिस खिलाड़ी को कप्तानी सौंपी है वह कोई और नहीं बल्कि मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz)हैं। मालूम हो कि मेहदी हसन मिराज ने आज तक आईपीएल में कभी सिरकत नहीं की है। लेकिन अब वह श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज (Sri Lanka vs Bangladesh ODI Series) में बांग्लादेश क्रिकेट टीम को लीड करते दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा कि उनकी अगुआई में टीम कैसा प्रदर्शन करेगी।
2 जुलाई से होने जा रहा है सीरीज का आगाज
बताते चलें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौर पर है, जहां वो श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद 3 वनडे और फिर 3 टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलते दिखाई देने वाली है। इस दौरे पर बांग्लादेश टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 2 जुलाई को खेलते दिखाई देगी। वहीं इसका लास्ट मैच 8 जुलाई को खेला जाएगा। इस सीरीज के पहले दो मुकाबले कोलंबो में होंगे। वहीं लास्ट मैच पल्लेकेले स्टेडियम में खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: दिल थाम लो! टेस्ट के बाद रोहित–कोहली ODI से भी लेने जा रहे हैं संन्यास, इस दिन खेलेंगे अपना आखिरी मैच
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे: 02 जुलाई, बुधवार, कोलंबो
दूसरा वनडे: 05 जुलाई, शनिवार, कोलंबो
तीसरा वनडे: 08 जुलाई, मंगलवार, पल्लेकेले
इन-इन खिलाड़ियों को मिला है स्क्वाड में मौका
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज (Sri Lanka vs Bangladesh ODI Series) के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्क्वाड में मेहदी हसन मिराज के अलावा पूर्व कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो, तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, तौहीद हृदोय, लिटन दास, जेकर अली, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन और हसन महमूद को मौका दिया है।
इनमें से कई खिलाड़ियों को काफी अनुभव है। वहीं कई केवल कुछ ही मैच खेले हैं। ज्ञात हो कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और उसमें भी कई धुरंधरों को मौका दिया गया है।
श्रीलंका बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
श्रीलंका का स्क्वाड: चरिथ असलांका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, निशान मदुश्का, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षाना, जेफरी वांडरसे, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो, ईशान मलिंगा और मिलन रथनायके (फिटनेस पर सवाल)।
बांग्लादेश का स्क्वाड: मेहदी हसन मिराज (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, मोहम्मद नईम, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदोय, लिटन दास, जेकर अली, शमीम हुसैन, रिशाद हुसैन और हसन महमूद।
यह भी पढ़ें: बोर्ड ने ट्राई सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, 14 सदस्यीय दल में राजस्थान रॉयल्स के 4 स्टार प्लेयर्स शामिल