चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025): ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज पर अपना कब्जा जमाया। जबकि अब बॉर्डर-गावस्कर के बाद सभी फैंस की नजरें 19 फरवरी से शुरू हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) पर है।
चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। खास बात यह है कि, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल हुए दिग्गज गेंदबाज की टीम में वापसी हुई है।
Champions Trophy 2025 के लिए हुआ टीम का चयन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) शुरू होने में अब बहुत कम ही समय बचा हुआ है। जिसके चलते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम के 15 सदस्यीय टीम का चयन 13 जनवरी को किया गया है।
टीम में कई दिग्गज खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। जबकि टीम की कप्तानी पैट कमिंस करेंगे। ऐसी खबर आ रही थी कि, चोट के चलते कमिंस चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलेंगे। लेकिन कमिंस ने श्रीलंका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है और वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आएंगे।
AUSTRALIA SQUAD FOR CHAMPIONS TROPHY 2025 🏆
Cummins (C), Carey, Ellis, Hardie, Hazlewood, Head, Inglis, Labuschagne, Marsh, Maxwell, Short, Smith, Starc, Stoinis, Zampa. pic.twitter.com/OPgYBA7qtY
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 13, 2025
चोटिल गेंदबाज की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कंगारू टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए थे। हेज़लवुड महज 2 मैच खेलने के बाद चोट के चलते बाहर हो गए थे। लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी में जोश हेज़लवुड की वापसी हुई है।
हेज़लवुड का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। जिसके चलते उन्हें मौका दिया गया है। जबकि इसके अलावा टीम में तेज गेंदबाज के रूप में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन एलिस का नाम शामिल है। ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मुकाबला 22 फरवरी को लाहौर के मैदान पर इंग्लैंड के साथ खेलना है।
Champions Trophy 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा।