Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

दलीप ट्राफी के लिए टीम का हुआ ऐलान, जायसवाल-अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ियों को मौका, शार्दुल कप्तान

Team announced for Duleep Trophy, star players like Jaiswal-Iyer get chance, Shardul is captain

Duleep Trophy: भारत में घरेलू क्रिकेट काफी महत्वपूर्ण है. भारत में घरेलू क्रिकेट का सीजन शुरू होने वाला है. जिकसी शुरुआत पहले दलीप ट्रॉफी से होगी। उसके बाद बाकी टूर्नामेंट का आयोजन होगा. दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के लिए टीम का आयोजन कर दिया गया है. दिलीप ट्रॉफी की टीम में टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ियों शार्दुल ठाकुर, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को जगह दी गयी है. तो चलिए जानते हैं कि दिलीप ट्रॉफी में किन खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है.

Duleep Trophy के लिए शार्दुल को दी गयी कप्तानी

दलीप ट्राफी के लिए टीम का हुआ ऐलान, जायसवाल-अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ियों को मौका, शार्दुल कप्तान 1आपको बता दें 28 अगस्त से भारत का घरेलू क्रिकेट के सीजन का आगाज होने जा रहा है. दिलीप ट्रॉफी से इसकी शुरुआत होगी. दिलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम का ऐलान कर दिया गया है. वेस्ट जोन की कप्तानी इस बार टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को दी गयी है. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) इस समय इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया के साथ है.

जहाँ उनको आखिरी मैच में प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप कर दिया गया है. दरअसल रणजी ट्रॉफी में पश्चिम जोन की रणजी टीमों के जो भी खिलाड़ी अच्छा करते है उनको टीम में मौका दिया जाता है ताकि अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को रिवार्ड दिया जा सकें.

वेस्ट जोन की कमान शार्दुल को दी गयी


वेस्ट जोन की कप्तानी इस बार शार्दुल ठाकुर कर रहे होंगे. शार्दुल ठाकुर ने इस बार मुंबई की टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन करने की वजह से उन्हें ये जिम्मेदारी दी गयी है. वेस्ट जोन की टीम सीधे सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी. ये नॉकआउट टूर्नामेंट होता है, जिसमें वेस्ट जोन का मुकाबला किस टीम से होना है वो अभी तय नहीं है.

जायसवाल को भी मिला टीम में मौका

वेस्ट जोन की टीम में टीम इंडिया के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी जगह दी गयी है. यशस्वी जायसवाल इस समय टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे में है. जहाँ वो इस समय ओवल टेस्ट में टीम का हिस्सा है. यशस्वी जायसवाल का प्रदर्शन भले ही टेस्ट सीरीज में उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है लेकिन उन्हें दलीप ट्रॉफी टीम में जगह दी गयी है.

श्रेयस और ऋतुराज को भी दी गयी टीम में जगह

वेस्ट जोन की टीम में आईपीएल में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को भी जगह दी गयी है. श्रेयस अय्यर का भी घरेलू सीजन काफी अच्छा गया था लेकिन उसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया था. लेकिन उन्हें इसका रिवार्ड दिलीप ट्रॉफी में जगह देकर दिया गया है.

वहीँ आईपीएल में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ भी चोटिल हो गए थे. जिसके बाद अब वो फिट तो हो गए है और उन्हें दिलीप ट्रॉफी में जगह दे दी गयी है. ऋतुराज गायकवाड़ ने भी घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था.

दिलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम

शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, रुतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुश कोटियन, धर्मेंद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला।

319
भारत vs इंग्लैंड

आज के मैच में कौनसी टीम ज्यादा रन बनायेगी

Also Read: ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया आउट, 6 गेंदों पर 7 छक्के मारने वाले को भी मौका, रोहित कप्तान

Akash Awasthi

आकाश अवस्थी एक कंटेंट राइटर है मेरी रुचि खेल विशेषकर क्रिकेट और पॉलिटिक्स में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!