England Tour: अभी हर ओर आईपीएल की ही चर्चा हो रही है। क्रिकेट फैंस आईपीएल के रंग मे पूरी तरह से रंगे हुए हैं लेकिन आईपीएल के साथ फैंस की निगाहें इंग्लैंड दौरे (England Tour) पर भी टिकी हैं। फैंस इस सीरीज के लिए उत्साहित हैं।
भारत इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज से नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 सत्र में प्रवेश करेगा। आईपीएल की धूम के बीच ही इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का ऐलान हो गया है। इस टीम में कई धाकड़ खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिला है। आईए जानते हैं क्या है टीम-
England Tour के लिए टीम का हुआ ऐलान
दरअसल इंग्लैंड दौरे (England Tour) के लिए वेस्टइंडीज का ऐलान हो गया है। वेस्टइंडीज को इंग्लैंड और आयरलैंड के साथ वनडे सीरीज खेलान है। इस महीने के अंत में वेस्टइंडीज के इंग्लैंड और आयरलैंड का दौरा करेगी। इस सीरीज के लिए टीम की कमान शाई होप को सौंपी गई है।
बता दें वेस्टइंडीज पहले तो 21 मई से 25 मई तक आयरलैंड के दौरे पर रहेगी। उसके बाद टीम को तुरंत ही 29 मई से 3 जून तक इंग्लैंड के लिए रवाना होना होगा। इस दौरान इंडीज टीम को कुल 6 वनडे मैच खेलने है। देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनो सीरीज में कौन सी टीम बाजी मारती है। बता दें अभी तक इंग्लैंड और आयरलैंड ने अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है।
CWI Announces Squad for The West Indies ODI Tours of Ireland and England.
Read More🔽 https://t.co/IUhdQbsthP
— Windies Cricket (@windiescricket) May 5, 2025
इन खिलाड़ियों को मिला मौका
बता दें इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम की कमान शाई होप के हांथो में सौंपी है तो वहीं टीम में कई खिलाड़ियों को मौका भी मिला है, जिनमें ब्रैंडन किंग, एविन लुईस और कीसी कार्टी शामिल हैं। इनके अलावा युवा खिलाड़ी ज्वेल एंड्रयू को भी मौका दिया गया है। साथ ही बता दें कि मध्यक्रम बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को टीम में जगह नहीं मिली है। वह वर्तमान में आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। बता दें इस सीरीज में ज्यादातर उन्ही खिलाड़ियों का ही नाम शामिल है जो बांग्लादेश और इंग्लैंड सीरीज का हिस्सा थे।
यह भी पढ़ें: MI vs GT Dream11 Prediction in Hindi, Match 56, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team- TATA IPL, 2025
2027 वर्ल्ड कप के लिए तैयार कर रहे टीम
बता दें टीम के ऐलान के बाद वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने आगामी 2027 वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपने इरादे साफ कर दिया है। उन्होंने कहा कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए सभी मैच काफी महत्वपूर्ण हैं।
हेड कोच डैरेन सैमी ने आगे कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप और इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत से यह पता चलता है कि हम लोग सही तरह से टीम बनाने की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वहां पर कंडीशंस काफी चुनौतीपूर्ण होंगे। हम उस तरह का कल्चर बनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उस ब्रांड की क्रिकेट खेल पाएं जिसके लिए जाने जाते हैं।
वेस्टइंडीज टीम का स्क्वाड
शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स, रोमारियो शेफर्ड।
यह भी पढ़ें: KKR vs CSK Match Prediction In Hindi: इस बार जीतेगी ये टीम, पॉवरप्ले में 75 रन तो खड़ा करेगी 240 का स्कोर