Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंडिया-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम की गई घोषित, 22 वर्षीय खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान

Australia
भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है जहां वो मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इस वक्त इंग्लैंड में है और मेजबान टीम के साथ मुकाबले के लिए तैयार है। महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल इस साल का काफी व्यस्त रहने वाला है। इस बीच अब इंडिया-ऑस्ट्रेलिया(Australia) टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी गई है। 22 साल के खिलाड़ी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चलिए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी।

इस खिलाड़ी को मिली कमान

Australia

दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia)ने 24 जून को अगस्त 2025 में भारत ए के खिलाफ घरेलू मैदान पर होने वाली बहु-प्रारूप श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया ए (Australia A) की टीम की घोषणा की। इस श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया (Australia)की कप्तान एलिसा हीली की वापसी होगी, जिन्होंने चोटों से जूझने के कारण 1 फरवरी, 2025 से एक भी मैच नहीं खेला है। वहीं टी20 टीम की जिम्मेदारी 22 साल की चार्ली नॉट को सौंपी गई है। चार्ली नॉट ऑस्ट्रेलिया की महिला टी20 टीम की कमान संभालती दिखेंगी।

कौन हैं चार्ली नॉट

इनका पूरा नाम चार्ली राय नॉट है और इनका जन्म 29 नवंबर 2002 को हुआ था। वह एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं जो दाएं हाथ की बल्लेबाज और कभी-कभी दाएं हाथ की ऑफ-ब्रेक गेंदबाज के रूप में खेलती हैं। वह महिला राष्ट्रीय क्रिकेट लीग (WNCL) में क्वींसलैंड फायर और महिला बिग बैश लीग (WBBL) में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलती हैं। उन्होंने कम उम्र में ही पेशेवर क्रिकेट में पदार्पण किया और ऑस्ट्रेलिया(Australia) अंडर-19 के लिए भी खेला है। वह एक गतिशील ऑलराउंडर हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में अगली बड़ी प्रतिभाओं में से एक माना जाता है। उन्होंने हाल ही में हैम्पशायर के लिए भी खेला है।

भारत ए महिला Australia दौरा 2025

टी20 सीरीज
7 अगस्त: पहला टी20, ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके – (1:30 PM IST)
9 अगस्त: दूसरा टी20, ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके – (1:30 PM IST)
10 अगस्त: तीसरा टी20, ग्रेट बैरियर रीफ एरिना, मैके – (1:30 PM IST)

Australia ए टी20 टीम

चार्ली नॉट (कप्तान), ताहलिया विल्सन (उपकप्तान), लॉरेन चीटल, एमी एडगर, निकोल फाल्टम, टेस फ्लिंटॉफ, किम गर्थ, सियाना जिंजर, लुसी हैमिल्टन, एलिसा हीली, अनिका लियरॉयड, मैडलिन पेन्ना, कोर्टनी वेब
Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!