IND vs ENG

IND vs ENG: भारतीय टीम को 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलना है। जिसके लिए टीम की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। इसके साथ सेलेक्टर्स ने चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है।

बता दें भारत को 22 जनवरी से इंग्लैंड के साथ टी20 और 06 फरवरी से वनडे सीरीज खेलना है। इसके बाद दोनों टीमों को 19 फरवरी से चैंपिंयस ट्रॉफी में शिरकत करनी है।

IND vs ENG टी20 के लिए हुआ टीम का ऐलान

बता दें अगले साल जनवरी में भारत और इंग्लैंड को 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए आपस में भिड़ना है जिसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही इंग्लैंजड की टीम ने 19 फरवरी से शुरु हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का भी ऐलान कर दिया है। इन दोनों ही सीरीज के लिए टीम का कप्तान जोस बटलर को बनाया गया है।

टीम इंडिया भी जल्द कर सकती है टीम का ऐलान

बता दें भारतीय टीम मौजूदा समय में हाई वोल्टेज BGT सीरीज खेल रही है जिसका आखिरी मुकाबला टीम को 3-7 जनवरी तक सिडनी में खेलना है। इसके बाद टीम को इंग्लैंड के साथ ODI और T20 सीरीज के लिए 22 जनवरी से भिड़ना है। भारत की घर वापसी के बाद बीसीसीआई इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर सकती है। साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के टीम का भी ऐलान किया जा सकता है।

IND vs ENG टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

जोस बटलर (कप्तान), फिल साल्ट, मार्क वुड, साकिब महमूद, आदिल रशीद, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, बेन डकेट, ब्रायडन कार्स, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, रेहान अहमद

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टी20 सीरीज में गौतम गंभीर को मिल सकता कोच पद से आराम! ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का नया हेड कोच