South Africa ODI Series: इंटरनेसनल क्रिकेट में फिलहाल सीरीज की धूम मची हुई है। हर ओर भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज की ही चर्चा हो रही है। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान में खेला जाना है। इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए भारतीय टीम को आखिरी मैच में जीत दर्ज करनी होगी।
लेकिन इन सबके बीच ही अब एक और सीरीज के लिए टीम की घोषणा ही गई है। दरअसल साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज (South Africa ODI Series) के लिए 14 सदस्यीय टीम सामने आ रही है। जिसमें टीम की कमान संजीव गोयनका के फेवरेट खिलाड़ी को सौंप गई है। एक नहीं बल्कि दोनो क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है।
19 अगस्त से होगा सीरीज का आगाज
भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के बीच ही एक अन्य सीरीज के लिए टीम की घोषण हो गई है। ज्ञात हो कि आने वाले समय में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसके लिए साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरान दोनो टीमें वनडे और टी20 सीरीज के लिए आपस में भिड़ेंगी।
वनडे से पहले 10 अगस्त से टी20 सीरीज खेली जाएगी इसके बाद 19 अगस्त से वनडे सीरीज का आगाज होगा। ये सभी मैच 2 वेन्यू पर संपन्न होंगे। टी20 सीरीज के सभी मैच मार्रारा क्रिकेट ग्राउंड, डार्विन में खेला जाएगा वहीं वनडे के सभी मैच कैज़लिस स्टेडियम, केर्न्स में खेला जाएगा।
South Africa ODI Series के लिए हुई टीम की घोषणा
19 अगस्त से होने वाले इस सीरीज के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने पहले ही सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया था, जिसमें उन्होंने टीम की कमान टेम्बा बावुमा को सौंपी है। इसके अलावा अब ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने भी टीम की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने इस सीरीज के लिए टीम की कमान संजीव गोयनका चहेते खिलाड़ी को सौंपी है।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय दल का हुआ ऐलान, RCB से खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को मौका
मिशेल मार्श बने कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का कप्तान बनाया गया है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस को साल के अंत में होने वाले घरेलू सीरीज से पहले आराम दिया गया है। जिस कारण मिशेल मार्श को दौरे के लिए टीम की कमान सौंपी गई थी।
बता दें मार्श अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भी टीम के कप्तान थे और उस सीरीज में मिशेल (Mitchell Marsh) ने इंडीज टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। बता दें मार्श आईपीएल में एलएसजी का हिस्सा हैं जिस कारण वह संजीव गोयनका के चहेते भी हैं। मिशेल ने अपने इंटरनेशनल करियर में 93 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 2794 रन और 57 विकेट अपने नाम किए हैं।
Some big names return to Australia’s white-ball squads to face South Africa, with the first game in Darwin on August the 10th: https://t.co/IPXEvjNejp pic.twitter.com/Rn7jaEdPqu
— cricket.com.au (@cricketcomau) July 30, 2025
AUS vs SA वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे मैच- मंगलवार, 19 अगस्त, कैज़लिस स्टेडियम, केर्न्स
दूसरा वनडे मैच- शुक्रवार, 22 अगस्त, ग्रेट बैरियर रीफ़ एरिना, मैके
तीसरा वनडे मैच- रविवार, 24 अगस्त, ग्रेट बैरियर रीफ़ एरिना, मैके
साउथ अफ्रीका के खिलाफ Australia ODI Team
मिशेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, एलेक्स कैरी, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, लांस मॉरिस, मिशेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम ज़म्पा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ South Africa ODI Team
टेम्बा बावुमा (कप्तान), कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्ज़के, डेवाल्ड ब्रेविस, नंद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्करम, सेनुरन मुथुसामी, केशव महाराज, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स, प्रेनेलन सुब्रायन।
यह भी पढ़ें: भारत के लिए सिर्फ 2 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी की CSK में एंट्री, IPL 2026 से पहले धोनी ने सौंपी ये जिम्मेदारी