Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

कीवियों के खिलाफ T20 Series के लिए टीम की हुई घोषणा, 33 वर्षीय खिलाड़ी बना कप्तान, 31 साल के खिलाड़ी को उपकप्तानी

Team announced for T20 series against Kiwis, 33 year old player becomes captain, 31 year old player as vice captain

T20 Series – दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की T20 सीरीज (T20 Series) के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। बात दे इस बार टीम की कमान 33 वर्षीय ऑलराउंडर मिचेल मार्श को सौंपी गई है, जबकि 31 साल के ट्रैविस हेड को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

हालांकि! यह फैसला मिचेल स्टार्क के अचानक टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने और नियमित कप्तान पैट कमिंस के चोटिल होने के बाद लिया गया है।

मिचेल मार्श को सौंपी गई कप्तानी

कीवियों के खिलाफ T20 Series के लिए टीम की हुई घोषणा, 33 वर्षीय खिलाड़ी बना कप्तान, 31 साल के खिलाड़ी को उपकप्तानी 1आपको बता दे मिचेल मार्श लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए सीमित ओवर (T20 Series) क्रिकेट में अहम भूमिका निभा रहे हैं। और तो और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी करने की क्षमता उन्हें टीम के लिए सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी बनाती है।

Also Read – UP लीग से निकले 3 नगीने, IPL 2026 में इन पर टूटेंगी नीता अंबानी और काव्या मारन की टीमें

लिहाज़ा, स्टार्क और कमिंस की गैरमौजूदगी में चयनकर्ताओं ने उन्हें इस सीरीज का कप्तान बनाने का बड़ा फैसला लिया है। याद दिला दे मार्श 2021 T20 वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी धमाकेदार पारी के लिए आज भी याद किए जाते हैं। ऐसे में अब उनके सामने एक और जिम्मेदारी होगी – T20 सीरीज (T20 Series) में टीम को न्यूजीलैंड की सरजमीं पर जीत दिलाने की।

ट्रैविस हेड बने उप-कप्तान

इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए हाल के वर्षों में सबसे स्थिर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी ट्रैविस हेड को इस सीरीज में उप-कप्तान बनाया गया है। क्यूंकि हेड ने टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कई बार टीम को जीत दिलाई है।

ऐसे में उनकी ताजगी भरी फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने हाल ही में खेले गए बड़े टूर्नामेंट्स में ऑस्ट्रेलिया के लिए निर्णायक पारियां खेलीं। और तो और इस T20 सीरीज (T20 Series) में उप-कप्तान के रूप में वह कप्तान मिचेल मार्श के सबसे बड़े सहायक साबित हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई बड़े बदलाव

साथ ही बता दे न्यूजीलैंड T20 सीरीज (T20 Series) के लिए 14 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। इसमें मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, मिचेल ओवेन और जेवियर बार्टलेट की वापसी हुई है। वहीं, नाथन एलिस, एलेक्स कैरी, एरॉन हार्डी और कैमरन ग्रीन टीम से बाहर हो गए हैं।

वहीं गौर करने वाली बात यह है कि मार्कस स्टोइनिस ने 2024 के अंत के बाद पहली बार टीम में वापसी की है। उन्होंने फरवरी में ODI फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था और पिछले एक साल से उनके पास कोई राष्ट्रीय अनुबंध भी नहीं था। और फिर इसी तरह मैथ्यू शॉर्ट और मिचेल ओवेन भी चोटों से उबरने के बाद टीम में लौटे हैं।

पैट कमिंस और नाथन एलिस बाहर

और आखिर में बता दे इस T20 सीरीज (T20 Series) में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट और ODI कप्तान पैट कमिंस पीठ की समस्या के चलते बाहर रहेंगे। वहीं, तेज गेंदबाज नाथन एलिस पितृत्व अवकाश पर रहेंगे क्योंकि उनकी पत्नी जल्द ही पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ऐसे में इन दोनों की गैरमौजूदगी ने चयनकर्ताओं को टीम में नए विकल्प तलाशने का मौका दिया है।

पूरी टीम इस प्रकार है

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, टिम डेविड, बेन ड्वार्शुइस, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मैट कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

Also Read – Mitchell Starc के बाद इस Pakistani player ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से किया Retirement का ऐलान, देश के लिए खेले 79 मैच


FAQs

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम का कप्तान कौन है?
33 वर्षीय मिचेल मार्श को टीम का कप्तान बनाया गया है।
इस टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का उपकप्तान कौन होगा?
31 वर्षीय ट्रैविस हेड को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!