Zimbabwe Test Series: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 18 यानी आईपीएल 2025 में 5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। इस सीजन इस टीम के अधिकतर खिलाड़ी फ्लॉप रहे हैं। इस समय यह टीम भी पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। हालांकि इस टीम से ताल्लुक रखने वाले एक ऑल राउंडर खिलाड़ी की अचानक किस्मत चमक गई है।
चेन्नई के एक खिलाड़ी को जिम्बाब्वे के साथ होने जा रहे टेस्ट मैच के लिए कप्तान बना दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जो जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के खिलाफ कप्तानी करता नजर आने वाला है।
CSK का ये खिलाड़ी बना कप्तान
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स का जो खिलाड़ी कप्तान बना है वो कोई और नहीं बल्कि बेन स्टोक्स (Ben Stokes) हैं। मालूम हो कि बेन स्टोक्स जिम्बाब्वे टीम (Zimbabwe Team) के खिलाफ होने जा रहे टेस्ट मैच में कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। स्टोक्स का टेस्ट में बतौर कप्तान काफी अच्छा रिकॉर्ड रहा है और वह एक बार फिर अपनी कप्तानी का लौहा मनवाते नजर आएंगे।
साल 2023 में आखिरी बार पहनी थी चेन्नई की जर्सी
मालूम हो कि बेन स्टोक्स ने साल 2023 आईपीएल सीजन के दौरान आखिरी बार चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कोई भी मुकाबला खेला था। उस सीजन उन्होंने कुल 2 मैच खेले थे और उन दो मैचों में 15 रन बनाए थे। इसके बाद से ही वह आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं। स्टोक्स के नाम आईपीएल में 935 रन बनाने के साथ ही साथ 28 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।
22 मई को करते नजर आएंगे कप्तानी
बताते चलें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) को ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के साथ इंग्लैंड में 22 मई से एक टेस्ट मैच खेलना है। दोनों टीमों के बीच यह मैच ट्रेंट ब्रीज में खेला जाएगा। इसके लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।
इंग्लिश बोर्ड ने अपनी टीम में कप्तान बेन स्टोक्स के अलावा गस एटकिंसन, सैम कुक, हैरी ब्रुक, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, शोएब बशीर और जोश टंग को मौका दिया है। ज्ञात हो कि जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।
जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने किया है 15 मेंबर टीम का ऐलान
बताते चलें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ होने जा रहे टेस्ट मैच के लिए जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) को लीड करने की जिम्मेदारी एक बार फिर क्रेग एर्विन को सौंपी है।
वहीं उनके अलावा ब्रायन बेनेट, ब्लेसिंग मुजरबानी, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, निकोलस वेल्च और सीन विलियम्स को भी मौका दिया गया है। तो देखना होगा कि इस मैच में कौन बाजी मारता है।
इंग्लैंड बनाम जिम्बाब्वे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
इंग्लैंड का स्क्वाड: बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ और जोश टंग।
जिम्बाब्वे का स्क्वाड: क्रेग एर्विन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारावा, न्यूमैन न्यामुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा, बेन कुरेन, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, निकोलस वेल्च और सीन विलियम्स।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने वनडे से भी कर दी रिटारमेंट लेने की बात, इस दिन पूरी तरह से छोड़ेंगे क्रिकेट