Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, 4 तगड़े पेसर्स को टीम में मिली जगह

Team announced for Test series against England, 4 strong pacers got place in the team

England: ज़िम्बाब्वे की टीम इस साल इंग्लैंड का दौरा करेगी। ये काफी ऐतिहासिक दौरा है क्योंकि ज़िम्बाब्वे की टीम 22 सालों के बाद इंग्लैंड (England) के दौरे पर जाएगी. इस टेस्ट के लिए ज़िम्बाब्वे ने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है.

इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में ज़िम्बाब्वे की टीम में कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो वहीँ कुछ खिलाड़ी जो अच्छा कर रहे थे उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए टीम में किन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.

सिकंदर रज़ा की टीम में हुई वापसी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हुआ ऐलान, 4 तगड़े पेसर्स को टीम में मिली जगह 1

ज़िम्बाब्वे की टीम इंग्लैंड के खिलाफ वन ऑफ़ टेस्ट मैच खेलेगी, जो कि अन्य टेस्ट मैचों की तरह 5 दिन का नहीं बल्कि 4 दिन का होगा. ये टेस्ट मैच 22 से 25 मई तक खेला जायेगा. ये टेस्ट मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेला जायेगा. इस टेस्ट मैच के लिए टीम में दिग्गज ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा की टीम में वापसी हो रही है. सिकंदर रज़ा पिछले कुछ समय से टेस्ट नहीं खेल रहे थे क्योंकि वो दुनियाभर की लीग क्रिकेट खेल रहे थे जिसके चलते वो टेस्ट मैच नहीं खेल रहे थे. लेकिन अब वो इस मैच के अवेलेबल है और उन्हें टीम में चुना गया है.

पिछले मैच में फाइफर लेने वाले मासेकेसा हुए ड्रॉप

वहीँ इंग्लैंड के खिलाफ चुनी गयी टीम में जोनाथन कैम्पबेल, विकेटकीपर न्याशा मायावो और लेग स्पिनर विंसेंट मासेकेसा को टीम में जगह नहीं मिली। ये तीनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में थे. मासेकेसा ने तो बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में अच्छा किया था और उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में 5 विकेट लिए थे, उन्हें इस मैच के लिए तेज गेंदबाज न्याम्हुरी से रिप्लेस किया है.

जिम्बाब्वे का स्क्वॉड

क्रैग इरविन (कप्तान), ब्रायन बेनेट, बेन करन, ट्रेवर ग्वांडु, क्लाइव मदांदे, वेसले मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्याम्हुरी, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, तफाद्ज्वा सिगा, निकोलस वेल्श, शॉन विलियम्स।

England ने भी किया टीम का ऐलान

इंग्लैंड ने भी इस मैच के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इस मैच के लिए 13 खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है. इंग्लैंड के लिए ये मैच भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए अहम है.

इंग्लैंड का स्क्वॉड

बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), जॉर्डन कॉक्स, सैम कुक, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, मैथ्यू पॉट्स और जोश टंग।

Also Read: उन 5 खिलाड़ियों की लिस्ट आ गई सामने, जिन्हें धोनी IPL 2026 से पहले करेंगे रिलीज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!