IPL 2025: इस समय हर किसी का ध्यान आईपीएल की ओर है, क्योंकी इसके हर एक मैच में गजब का रोमांच देखने को मिल रहा है। हालांकि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच ही ज़िम्बाब्वे के साथ होने जा रहे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है और उसमें आईपीएल के सिर्फ 3 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। तो आइए जानते हैं कि जिम्बाब्वे के साथ मैच कब और कहां खेला जाएगा। इसके अलावा कौन-कौन
खिलाड़ी इसमें दिखाई देने वाले हैं।
जिम्बाब्वे टेस्ट के लिए हुआ टीम का ऐलान

बता दें कि इसी महीने इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Zimbabwe Cricket Team) के साथ एक टेस्ट मैच खेलना है, जिसके लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बीते दिन शुक्रवार को टीम का ऐलान कर दिया है। इंग्लिश बोर्ड ने जिम्बाब्वे टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और इनमें केवल 3 ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल (IPL) खेले हुए हैं।
हालांकि उनके बारे में जानने से पहले यह जान लीजिए कि दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह टेस्ट मैच इंग्लैंड के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। भारतीय समयानुसार इस मैच की शुरुआत 22 मई दोपहर 3 बजे से होगी।
IPL के इन 3 खिलाड़ियों को मिली है जगह
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने जिम्बाब्वे के साथ होने जा रहे टेस्ट मैच के लिए आईपीएल के जिन 3 खिलाड़ियों को मौका दिया है वह कोई और नहीं बल्कि इसके कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes), जो रूट (Joe Root) और हैरी ब्रुक (Harry Brook) हैं। मालूम हो कि इन तीनों में से आईपीएल 2025 (IPL 2025) में कोई भी खेलता दिखाई नहीं दे रहा है। मगर तीनों आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं।
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2017 में आईपीएल में डेब्यू किया था और साल 2023 में आखिरी बार खेलते नजर आए थे। इस बीच उन्होंने 3 टीम का प्रतिनिधित्व किया। उनके नाम आईपीएल में 45 मैचों में 935 रन और 28 विकेट दर्ज हैं।
इसके अलावा जो रूट ने साल 2023 में आईपीएल में डेब्यू किया था और वही उनका लास्ट सीजन था। उन्होंने उस दौरान 3 मैचों में 10 रन बनाए थे। वहीं हैरी ब्रुक के नाम आईपीएल में 11 मैचों में 190 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वह भी साल 2023 में पहली और आखिरी बार खेलते नजर आए थे। इस सीजन भी वह सोल्ड हुए थे। हालांकि अंतिम समय पर उन्होंने नाम वापस ले लिया।
बेन स्टोक्स करेंगे टीम को लीड
जिम्बाब्वे और इंग्लैंड के बीच होने जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लीड करने की जिम्मेदारी बेन स्टोक्स ही संभालते दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा कि वह अपनी कप्तानी में अपनी टीम को किस तरह से जीत दिलाएंगे। चूंकि इस समय उनकी टीम का प्रदर्शन उस हिसाब का नहीं रहा है, जैसा होना चाहिए।
स्टोक्स ही कप्तानी में यह टीम 32 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसे 19 में जीत और 12 में हार मिली है। इस दौरान 1 मैच ड्रा भी रहा है। स्टोक्स अपनी आक्रामक कप्तानी के लिए जाने जाते हैं। मगर अक्सर उनकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के रेस में काफी पीछे ही रह जाती है।
जिम्बाब्वे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
इंग्लैंड टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रुक, सैम कुक, जॉर्डन कॉक्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ और जोश टंग।
यह भी पढ़ें: IPL की सबसे बदनसीब है ये टीम, लीग मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर प्लेऑफ़ में जाती, फिर हमेशा की तरह हार जाती