Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

1 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का हुआ अधिकारिक ऐलान, 14 में से 7 RCB के खिलाड़ियों को मिला मौका

New Zealand

New Zealand: यह साल सभी टीमों का शेड्यूल काफी व्यस्त है। मौजूदा समय में टीम किसी न किसी सीरीज में व्यस्त हैं। एशिया की टीमे एशिया कप की तैयारियों में जुटी हुई हैं और वही बाकी की टीमें अलग अपनी सीरीज में जुटी हुई हैं। फिलहाल न्यूजीलैंड की ए टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर है लेकिन इसके बीच ही अक्टूबर में होने वाली न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा हो गई है। इस सीरीज का आगाज 1 अक्टूबर से होगा और इसके लिए बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम सामने आई है। जिसमें 7 ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है जोकि आरसीबी का हिस्सा रह चुके हैं। तो आईए इस टीम के बारे में-

New Zealand के खिलाफ हुआ टीम का ऐलान

NZ vs AUS

दरअसल यहां पर हम जिस टीम की बात कर रहे हैं वह भारत नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया है। अक्टूबर की शुरुआत में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को न्यूजीलैंड (New Zealand) का दौरा करना है जिसके लिए अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने 14 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की घोषणा नहीं हुई है।

बोर्ड द्वारा घोषित ऑस्ट्रेलियाई 14 सदस्यीय टीम में कप्तान पैट कमिंस नजर नहीं आ रही है बल्कि उनकी जगह मिचेल मार्श को टीम का जिम्मा सौंपा गया है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के नियमित कप्तान पैट कमिंस लोअर बैक की समस्या से जूझ रहे हैं जिस कारण उन्हें आराम दिया गया है और उनकी जगह मिचेल मार्श को जगह दी दई है। साथ ही इस टीम में मार्कस स्टोइनिस के अलावा मिच ओवन और मैथ्यू शॉर्ट की वापसी हुई है और बोर्ड ने इसमें आरसीबी के 7 खिलाड़ियों को जगह दी है।

आरसीबी के 7 खिलाड़ियों को मिला मौका

बोर्ड द्वारा घोषित इस टीम में 7 ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी गई है जोकि मौजूदा समय में या तो एक समय में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा रह चुके हैं। उन खिलाड़ियों की सूची में ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा, सीन एबॉट, जोश हेजलवुड और टिम डेविड शामिल हैं। ये सभी खिलाड़ी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं। इन सात खिलाड़ियों में से जोश हेजलवुड और टिम डेविड मौजूदा समय में आरसीबी को अपनाी सेवा दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2026 से पहले Delhi Capitals को लगा तगड़ा झटका, टीम के सबसे बड़े मैच विनर ने कर दिया Retirement का ऑफिशियल ऐलान

AUS vs NZ वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20 मैच- 01 अक्टूबर, बे ओवल, माउंट माउंगानुई

दूसरा टी20 मैच- 03 अक्टूबर,  बे ओवल, माउंट माउंगानुई

तीसरा टी20 मैच- 04 अक्टूबर, बे ओवल, माउंट माउंगानुई

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), शॉन एबट, टिम डेविड, जेवियर बार्टलेट, बेन ड्वारशुइस, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस, मैट कुन्हेमन, ग्लेन मैक्सवेस. मिचेल ओवन, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा।

4

NZ vs AUS टी0 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का कप्तान किसे बनाया गया है?
NZ vs AUS टी0 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का कप्तान मिचेल मार्श बनाया गया है।

ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में आरसीबी के कितने खिलाड़ियों को जगह मिली है?
ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में आरसीबी के 7 खिलाड़ियों को जगह मिली है।

यह भी पढ़ें: वनडे वर्ल्ड कप से पहले बोर्ड ने टीम के नए हेड कोच का किया ऐलान, 260 मैच खेल चुके इस दिग्गज को सौंपा कोचिंग का जिम्मा

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!