KKR: इस महीने की 18 तारीख से इंग्लैंड में एक बहुत बड़े टी20 टूर्नामेंट का आगाज होने जा रहा है, जिसके लिए बोर्ड ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बोर्ड ने इस टूर्नामेंट के लिए स्टार खिलाड़ियों ने भरी हुई टीम का ऐलान किया है और उस टीम में 3 बार की आईपीएल चैंपियन केकेआर (KKR) के 6 खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। तो आइए जानते हैं कि यह कौनसा टूर्नामेंट है और इसके लिए टीम में किन-किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
इस टूर्नामेंट के लिए किया गया है टीम का ऐलान
बता दें कि 18 जुलाई से इंग्लैंड में रिटायर्ड क्रिकटर्स की लीग वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स क्रिकेट (World Championship of Legends Cricket) के दूसरे सीजन की शुरुआत होने जा रही है और इसी के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का ऐलान किया गया है। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स यानी WCL के दूसरे सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया की 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है और इस टीम में केकेआर (KKR) का हिस्सा रह चुके 6 खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।
KKR के इन 6 खिलाड़ियों को भी किया गया है शामिल
दरअसल, WCL के दूसरे सीजन के लिए ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस (Australia Champions) की टीम में केकेआर (KKR) के जिन 6 खिलाड़ियों को मौका मिला है उनमें ब्रेट ली, क्रिस लिन, मोइसेस हेनरिक्स, बेन कटिंग, नाथन कूल्टर नाइल और जॉन हेस्टिंग्स का नाम शामिल है।
ज्ञात हो कि ब्रेट ली, क्रिस लिन, मोइसेस हेनरिक्स, नाथन कूल्टर नाइल और जॉन हेस्टिंग्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए कई मैचों में सिरकत की है और अच्छा भी परफॉर्म किया है। मगर बेन कटिंग सिर्फ स्क्वाड का हिस्सा थे उन्हें कोलकाता की ओर से खेलने का मौका नहीं मिल सका। लेकिन उम्मीद है कि उन्हें यहां मौका मिलेगा और वह अच्छा भी करेंगे।
यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स टेस्ट के लिए घोषित हुई भारत की नई प्लेइंग XI, करुण नायर का कटा पत्ता, राहुल और जायसवाल करेंगे ओपन
इन-इन खिलाड़ियों को भी मिला है मौका
ज्ञात हो कि WCL के सेकेंड सीजन यानी WCL 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस के स्क्वाड में ब्रेट ली, क्रिस लिन, मोइसेस हेनरिक्स, बेन कटिंग, नाथन कूल्टर नाइल और जॉन हेस्टिंग्स के अलावा शॉन मार्श, डार्सी शॉर्ट, पीटर सिडल, कैलम फर्ग्यूसन, बेन डंक, स्टीव ओ कीफ और रॉब क्विननी को भी शामिल किया गया है।
ऐसे में देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि यह सभी खिलाड़ी इस बार इंग्लैंड में WCL के दूसरे संस्करण में कैसा प्रदर्शन करेंगे। चूंकि लास्ट ईयर इस टीम ने काफी धमाल मचाया था।
लास्ट WCL सीजन ऑस्ट्रेलिया ने किया था कमाल
बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम ने WCL के पहले सीजन यानी WCL 2024 में ब्रेट ली की कप्तानी में काफी दमदार प्रदर्शन किया था। इस टीम ने 5 में से 4 मैच जीतकर बड़े ही आसानी से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था। हालांकि वहां उसे भारतीय टीम ने हार का सामना करना पड़ा था और इंडिया ने ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया था। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को मात देकर खिताब जीता था।
इस सीजन भी ऑस्ट्रेलिया की टीम को लीड करने की जिम्मेदारी ब्रेट ली ही संभालते दिखाई देने वाली हैं और इस सीजन यह टीम अपना पहला मैच 19 जुलाई को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस की टीम इंग्लैंड चैंपियंस की टीम से लौहा लेते नजर आएगी। ऐसे में देखना होगा कि इस सीजन यह टीम जीत के साथ अपने सफर की शुरुआत कर सकेगी या फिर नहीं।
WCL 2025 के ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस का स्क्वाड
ब्रेट ली, शॉन मार्श, क्रिस लिन, कैलम फर्ग्यूसन, डैन क्रिस्टन, बेन डंक, स्टीव ओ कीफ, मोइसेस हेनरिक्स, बेन कटिंग, डार्सी शॉर्ट, नाथन कुल्टर नाइल, पीटर सिडल, रॉब क्विननी और जॉन हेस्टिंग्स।
यह भी पढ़ें: रोहित, कोहली, केएल, बुमराह…….. अफ्रीका ODI सीरीज के लिए कुछ ऐसी होगी भारत की सबसे स्ट्रांग टीम