बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ होने जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए बोर्ड ने फाइनली स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और स्क्वाड में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है।
इस स्क्वाड को लीड करने की जिम्मेदारी दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी को सौंपी गई है। वहीं केकेआर के 3 प्लेयर्स को शामिल किया गया है। तो आइए एक बार बांग्लादेश वनडे सीरीज (Bangladesh vs West Indies Odi Series) के लिए स्क्वाड पर नजर डाल लेते हैं।
बोर्ड ने किया टीम का ऐलान
बता दें कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh vs West Indies) के साथ व्हाइट बॉल सीरीज खेलनी है। वेस्टइंडीज टीम बांग्लादेश में बांग्लादेशी टीम के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलने वाली है, जिसके लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने वनडे और टी20 दोनों टीमों का ऐलान कर दिया है।
शाई होप को मिली है कप्तानी

31 साल के शाई होप आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए 2024 सीजन में खेलते नजर आए थे और इस दौरान उन्होंने 183 रन बनाए थे। वही हमें वेस्टइंडीज टीम को बांग्लादेश वनडे सीरीज में लीड करते नजर आने वाले हैं। हालांकि यह उनका पहला असाइनमेंट नहीं है वह पहले भी इस टीम को कई दफा लीड कर चुके हैं।
KKR के इन तीन खिलाड़ियों को भी मिला है मौका
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के स्क्वाड में जिन तीन KKR के खिलाड़ियों को मौका दिया है वह कोई और नहीं बल्कि शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड और समार जोसेफ हैं। बता दें कि यह तीनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के लिए कई मुकाबले खेल चुके हैं और इनका ट्रैक रिकार्ड भी काफी ठीक सा है।
West Indies cricket have announced their squad for the T20I and ODI series against Bangladesh🙌#BANvWI #BANvsWI #SBM pic.twitter.com/gDxTOugtsr
— SBM Cricket (@Sbettingmarkets) October 9, 2025
इन-इन खिलाड़ियों को भी मिला है चांस
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) के साथ होने जा रही वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज के स्क्वाड में कप्तान शाई होप के अलावा हमें एलिक अथानाज़े, एकीम अगस्टे, जेडीया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, खैरी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में देखना होगा कि यह सभी कैसा प्रदर्शन करेंगे।
बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का स्क्वाड
शाई होप (कप्तान), एलिक अथानाज़े, एकीम अगस्टे, जेडीया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज़, जस्टिन ग्रीव्स, अमीर जांगू, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोटी, खैरी पियरे, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड।
बांग्लादेश वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे: 18 अक्टूबर – मीरपुर, ढाका
- दूसरा वनडे: 21 अक्टूबर – मीरपुर, ढाका
- तीसरा वनडे: 23 अक्टूबर – मीरपुर, ढाका।
FAQs
बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज की शुरुआत कब होगी?
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज को दूसरा टेस्ट हराकर WTC टेबल के इस स्थान पर पहुंच जाएगी टीम इंडिया, फिर इस देश से हो सकता फाइनल