ODI series: न्यूज़ीलैंड की टीम अगले साल भारत के दौरे पर आएगी. न्यूज़ीलैंड की टीम अगले साल भारत में वाइट बॉल की सीरीज के लिए आएगी. इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच इस सीरीज में 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाली सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने तारीखों का ऐलान कर दिया है.
वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी जबकि टी20 सीरीज की शुरुआत 21 जनवरी से होगी. इस सीरीज के लिए भारतीय सेलेक्टर्स ने अभी से ही तैयारी कर दी है. तो चलिए जानते हैं कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है.
ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप होना है. जिसकी तैयारी अभी से ही शुरू हो गयी है. वाइट बॉल फॉर्मट में ऑलराउंडर्स की बहुत अहमियत होती है. क्योंकि वो किसी भी फॉर्मट में टीम को बैलेंस देना का काम करते है. वर्ल्ड कप जीतने वाली सभी टीमों के ऑलराउंडर्स होते है या फिर वो खिलाड़ी बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकें.
Also Read: ओवल टेस्ट से पहले बुरे फंसे गौतम गंभीर, छोटी सी बात को लेकर की लड़ाई, अब मिलेगी ये बड़ी सज़ा
भारत की 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम इसका बहुत बड़ा उदहारण है कि टीम में अगर टॉप आर्डर में बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी गेंदबाजी कर सकते है तो टीम को बहुत फायदा होता है. इसलिए अब भारतीय टीम ऐसे खिलाड़ियों को मौका दे रही है जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी कर सकें.
नितीश रेड्डी को मिल सकता है मौका
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में नितीश रेड्डी (Nitish Reddy) को मौका दिया जा सकता है. नितीश रेड्डी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है और उन्हें जितने भी मौके मिले है, उसमें उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. नितीश रेड्डी ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में बहुत शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में भी सभी को प्रभावित किया है.
साल 2027 का वर्ल्ड कप (World Cup) साउथ अफ्रीका में होना है जहाँ तेज गेंदबाजों को फायदा होता है ऐसे में हार्दिक के साथ उनकी जोड़ी टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हो सकता है. नितीश ने वाइट बल खासकर टी20 क्रिकेट में अपनी पावरहीटिंग से सभी को काफी प्रभावित किया है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती।
नोट: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने जा रही वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। लेकिन काफी संभावनाएं हैं कि बोर्ड कुछ ऐसी ही टीम का ऐलान कर सकती है।