Bangladesh

Bangladesh: टीम इंडिया और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच में 19 सितंबर से 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. दोनों ही देशो के क्रिकेट बोर्ड ने टेस्ट सीरीज के लिए टीम स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.

अब मीडिया में यह रिपोर्ट्स निकलकर सामने आ रही है कि टीम के असिस्टेंट कोच ने टेस्ट सीरीज शुरू होने से चंद घंटो पहले अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. जिस कारण से टीम की मुसीबतें बढ़ गई है.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हेड कोच डैरेन लेहमैन ने छोड़ा अपना पद

Bangladesh

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए पूर्व में कोचिंग की जिम्मेदारी निभाने वाले डैरेन लेहमैन (Darren Lehmann) मौजूदा समय में बिग बैश में ब्रिस्बेन हीट और ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में क्वींसलैंड के लिए असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी निभा रहे थे लेकिन अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में घरेलू सीजन शुरू होने से पहले अपने असिस्टेंट कोच के पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है.

इस नए रोल में नजर आएंगे डैरेन लेहमैन

ब्रिस्बेन हीट और क्वींसलैंड के लिए असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी छोड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच और खिलाड़ी डैरेन लेहमैन (Darren Lehmann) आने वाले घरेलू सीजन में फुल टाइम रेडियो कमेंटरी करते हुए नजर आएंगे. उन्होंने टाइम रेडियो कमेंटरी करने का करार ABC Sport के साथ साइन किया है. डैरेन लेहमैन इससे पहले चैनल 9 (Channel 9) के लिए कमेंटेटर का रोल निभा चूके है.

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसा रहा है डैरेन लेहमैन का करियर

डैरेन लेहमैन (Darren Lehmann) के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अपने करियर में 27 मुकाबले खेले. इन 27 मुकाबलो में डैरेन लेहमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 1798 रन बनाए. इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में डैरेन लेहमैन के नाम 5 शतक दर्ज है. वहीं वनडे क्रिकेट में खेले 117 मुकाबलो में डैरेन लेहमैन (Darren Lehmann) ने अपने बल्ले से 4 शतकीय और 17 अर्धशतकीय पारी खेली.

डैरेन लेहमैन के ऑस्ट्रेलिया (Australia)क्रिकेट टीम में कोचिंग कार्यकाल की बात करें तो उन्होंने साल 2013 से लेकर साल 2018 तक टीम के लिए कोच की भूमिका निभाई. साल 2018 में हुए बॉल टेंपरिंग कांड के बाद डैरेन लेहमैन (Darren Lehmann) ने अपने कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया था.

यह भी पढ़े: उत्तराखंड प्रीमियर लीग में चमका 33 साल का बूढ़ा खिलाड़ी, 253 की स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों को कूटा, कप्तान रोहित के साथ कर चूका ओपनिंग