Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Delhi Test के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, RCB से खेले 4 खिलाड़ियों को मौका

Delhi Test के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में RCB के 4 खिलाड़ी शामिल

Team India Squad For Delhi Test: भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर वेस्टइंडीज की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई। भारत ने पहला टेस्ट सिर्फ ढाई दिन में अपने नाम किया।

वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने कोई मौका नहीं दिया और पारी व 140 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। अब दूसरे टेस्ट पर सभी की नजर है।

भारत और वेस्टइंडीज की दिल्ली में होगी भिड़ंत

Shubman Gill, Roston Chase, Delhi Test

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच (Delhi Test) 10 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें दिल्ली पहुंच चुकी हैं और अभ्यास भी किया। वहीं, टीम इंडिया को बुधवार की शाम हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने वापस में डिनर के लिए भी आमंत्रित किया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।

दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) में टीम इंडिया की नजर फिर से अपने जोरदार प्रदर्शन को दोहराने पर होगी। भारत चाहेगा कि वेस्टइंडीज को मात देकर डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस के लिए अहम अंक अपने खाते में अर्जित करे, साथ ही सीरीज भी 2-0 से अपने नाम करे। दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज का प्रयास होगा कि वो भारत को हराकर सीरीज ड्रॉ करा ले, नहीं तो उसे एक बार फिर शर्मिंदगी का शिकार होना पड़ सकता है।

Delhi Test के लिए भारतीय स्क्वाड का हुआ ऐलान

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच यानी दिल्ली टेस्ट (India vs West Indies Delhi Test) b के लिए भारतीय स्क्वाड भी सामने आ गया है। बीसीसीआई ने जो स्क्वाड सीरीज की शुरुआत से पहले घोषित किया था, उसी के साथ टीम इंडिया एक बार फिर नजर आएगी। बदलाव की उम्मीद तब रहती, जब किसी खिलाड़ी को गहरी चोट लगती या फिर निजी कारणों से नाम वापस लेता।

ये दोनों ही चीजें नहीं हुई हैं, इसी वजह से अब वही 15 सदस्यीय स्क्वाड दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) में भी नजर आएगा। कप्तानी की बागडोर फिर से शुभमन गिल संभालेंगे और उनके डिप्टी के रूप में अनुभवी रवींद्र जडेजा नजर आएंगे।

भारत का Delhi Test के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

RCB के 4 खिलाड़ियों का Delhi Test के लिए हुआ चयन

टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट के लिए जो 15 सदस्यीय स्क्वाड चुना है, उसमें कई धाकड़ खिलाड़ी शामिल हैं। आईपीएल 2025 की विजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के भी 4 खिलाड़ियों को जगह मिली है। हालांकि, इनमें से सभी खिलाड़ी मौजूदा समय में आरसीबी का हिस्सा नहीं हैं। सिर्फ एक ही हालिया सीजन में टीम के साथ था, जबकि अन्य कभी ना कभी इस टीम के लिए खेले हैं।

दिल्ली टेस्ट के लिए भारत के स्क्वाड में शामिल देवदत्त पडीक्कल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल, वो खिलाड़ी हैं जिनका आरसीबी से नाता रहा है। पडीक्कल को 2025 के सीजन में भी टीम के साथ थे लेकिन फिर इंजर्ड होने की वजह से बीच में ही बाहर हो गए थे। वहीं सिराज 2018 से 2024 तक बेंगलुरु की टीम के लिए खेले लेकिन इस सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया था।

ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने 2018 से 2021 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला लेकिन फिर वह अलग-अलग टीमों का हिस्सा रहे। वहीं, केएल राहुल ने तो 2013 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत ही आरसीबी के साथ की थी। इसके बाद, राहुल 2016 में भी बेंगलुरु की टीम में शामिल रहे थे।

FAQs

दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा?
Delhi Test में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल करेंगे।
भारत ने दिल्ली में आखिरी बार टेस्ट में कब हार का सामना किया था?
भारत ने दिल्ली में आखिरी बार टेस्ट में 1987 में हार का सामना किया था।

यह भी पढ़ें: India vs West Indies, 2nd Test MATCH PREVIEW: पिच, मौसम, लाइव स्ट्रीमिंग, हेड टू हेड, प्लेइंग XI की पूरी जानकारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!