Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ओलंपिक खेलों के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड की तस्वीर हुई साफ, सूर्या(कप्तान), गिल, अभिषेक, वरुण….

ओलंपिक खेलों के लिए Team India की 15 सदस्यीय टीम की तस्वीर हुई साफ, सूर्या(कप्तान), गिल, अभिषेक, वरुण....

Team India Squad For Olympics 2028: क्रिकेट का खेल धीरे-धीरे दुनिया भर में अपने पैर जमा रहा है। पहले इस खेल को सिर्फ कुछ ही देशों में खेला जाता था लेकिन अब इसकी गूंज अमेरिका तक पहुंच गई है। इसके अलावा कई और छोटे-बड़े देशों में भी यह खेल लोकप्रिय हो चुका है।

इसकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण ओलंपिक गेम्स में भी एक बार फिर से क्रिकेट को एंट्री मिलने वाली है और इस तरह 128 साल का सूखा खत्म हो जाएगा।

LA ओलंपिक में क्रिकेट को भी मिली जगह

ओलंपिक खेलों के लिए Team India की 15 सदस्यीय टीम की तस्वीर हुई साफ, सूर्या(कप्तान), गिल, अभिषेक, वरुण....

ओलंपिक में क्रिकेट को काफी पहले सिर्फ एक बार ही शामिल किया गया था लेकिन इसके बाद इसे हटा दिया गया था। साल 1900 में हुए ओलंपिक में आखिरी बार क्रिकेट को जगह मिली थी और अब 2028 में होने वाले ओलंपिक में फिर से क्रिकेट को शामिल करने की घोषणा कुछ महीने पहले ही की गई थी। इसी वजह से सभी में काफी उत्साह है। टीम इंडिया भी ओलंपिक में हिस्सा लेगी और कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे।

LA ओलंपिक में कितनी टीमें आएंगी नजर और क्या रहेगा फॉर्मेट?

LA 2028 में क्रिकेट के खेल में मेंस और विमेंस, दोनों श्रेणी में 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। हर टीम के स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को ही शामिल करने की अनुमति रहेगी। वहीं, सभी मुकाबले टी20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे। मेंस और विमेंस दोनों ही प्रतियोगिताओं में पहले चरण में छह टीमों को तीन-तीन के दो समूहों में विभाजित किया जाएगा।दूसरे चरण में टीमें विपरीत समूह की उन टीमों से खेलेंगी जो समान स्थान पर नहीं रही हैं।

चार मैचों के परिणामों का उपयोग अंतिम तालिका बनाने के लिए किया जाएगा, जहां प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमें स्वर्ण पदक के लिए और तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली टीमें कांस्य पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी। स्वर्ण पदक के लिए मैच 20 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे, पहला मैच 12 जुलाई को खेला जाएगा।

Team India भी गोल्ड मेडल के लिए लगाएगी जोर

आने वाले ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल के लिए मेंस टीम इंडिया (Team India) भी अपना पूरा दमखम लगाती नजर आएगी। टी20 फॉर्मेट में वैसे भी भारतीय टीम ने पिछले दो साल में अलग ही स्तर का प्रदर्शन किया है और उसे हराना विरोधी टीमों के लिए बड़ी चुनौती रही है। इसी वजह से 2028 में होने वाले ओलंपिक में भारतीय टीम एक मजबूत दावेदार के रूप में उतरेगी।

टीम इंडिया (Team India) ने 2024 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया था। वहीं, हाल ही में टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप का टाइटल भी अजेय रहते हुए जीता था। ऐसे में उसके लिए अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप और फिर 2028 के ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना बड़ा लक्ष्य रहेगा।

ओलंपिक खेलों के लिए Team India के 15 स्क्वाड में किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह?

2028 में होने वाले ओलंपिक गेम्स में अभी काफी समय बाकी है लेकिन फैंस के मन में जरूर टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड जानने की जिज्ञासा होगी। अभी तक आधिकारिक रूप से कुछ भी स्पष्ट नहीं आया है लेकिन माना जा रहा है कि ज्यादातर वही खिलाड़ी नजर आ सकते हैं, जो अभी नियमित रूप से खेल रहे हैं। वहीं, कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव पर ही दांव लगाया जा सकता है। सूर्यकुमार एक ही फॉर्मेट खेलते हैं, इसी वजह से उन्हें लंबे समय तक खेलने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

सूर्यकुमार की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों की जगह लगभग तय मानी जा सकती है। वहीं, कुछ युवाओं को भी मौका मिल सकता है।

ओलंपिक 2028 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह

नोट: ओलंपिक गेम्स के लिए लेखक ने टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड अपनी पसंद से चुना है और यह संभावित है। BCCI के द्वारा घोषित होने वाली टीम इससे मिलती-जुलती या फिर थोड़ी अलग हो सकती है। 

FAQs

ओलंपिक गेम्स का आयोजन कब और कहां होना है?
ओलंपिक गेम्स का आयोजन 2028 में लॉस एंजिल्स में होना है।
ओलंपिक गेम्स में Team India की तरफ से कप्तानी करते हुए कौन नजर आ सकता है?
ओलंपिक गेम्स में Team India की तरफ से कप्तानी करते हुए सूर्यकुमार यादव नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अक्टूबर में अब वेस्टइंडीज के साथ 3 ODI में भी भिड़ेगी Team India, 15 सदस्यीय दल कुछ ऐसा, गिल(कप्तान), अक्षर, चक्रवर्ती, अभिषेक…..

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!