Team India Squad For West Indies Test Series: एशिया कप 2025 में सुपर 4 राउंड की शुरुआत हो चुकी है और पहला मैच श्रीलंका बनाम बांग्लादेश खेला गया। इस मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंक को हराकर बड़ा झटका दिया है। अब आज टीम इंडिया भी एक्शन में नजर आएगी, जिसका सुपर 4 में पहला मैच अपने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान से है। इनके बीच ग्रुप स्टेज में भी मैच खेला गया था, जिसे भारत ने आसानी से अपने नाम कर लिया था।
ऐसे में इस मैच में पाकिस्तान पलटवार करने को देखेगा। सुपर 4 में जो भी 2 टीमें अच्छा प्रदर्शन करेंगी, उनके बीच 28 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया (Team India) की अगली चुनौती टेस्ट फॉर्मेट में है। वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर आएगी और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। ये मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा हैं, ऐसे में इनकी अहमियत काफी ज्यादा है।
पहले दो डब्ल्यूटीसी चक्र में फाइनल खेलने वाली भारतीय टीम पिछली बार चूक गई थी लेकिन इस बार उसका प्रयास सीरीज दर सीरीज अच्छा प्रदर्शन करते हुए फिर से खिताबी मुकाबले में जगह बनाने का होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में होनी है। इसके बाद, दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा। इस सीरीज के टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड सामने आ गया है, जानिए किन खिलाड़ियों को मौका मिला है और किसे नहीं।
इंग्लैंड दौरे पर Team India में शामिल इन खिलाड़ियों को रखा गया बरकरार
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जो 15 सदस्यीय टीम सामने आई है, उसमें से 13 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इंग्लैंड में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए स्क्वाड का हिस्सा था। कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर से शुभमन गिल के हाथों में है। वहीं, बतौर ओपनर यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल को मौका मिला है। वहीं बैकअप ओपनर के रूप में अभिमन्यु ईस्वरन शामिल हैं।
इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन भी टीम का हिस्सा हैं। वहीं लगभग 8 साल बाद टेस्ट टीम में वापस आने वाले करुण नायर को पिछली टेस्ट सीरीज में साधारण प्रदर्शन के बावजूद बरकरार रखा गया है। ऋषभ पंत फिट नहीं हुए हैं, इस वजह से ध्रुव जुरेल विकेटकीपर के रूप में नजर आएंगे। इसके अलावा स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर भी स्क्वाड का हिस्सा हैं।
स्पेशलिस्ट स्पिनर के रूप में कुलदीप यादव को फिर से चुना गया है। तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाशदीप शामिल हैं। जबकि जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है।
ईशान किशन और अक्षर पटेल की हुई वापसी
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ पंत के ना होने पर दूसरे विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन को मौका मिला है, जो लगभग दो साल से टीम इंडिया (Team India) में शामिल नहीं थे। किशन को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में भी मौका मिलने की उम्मीद थी लेकिन तब वह इंजर्ड थे और इसी वजह से नारायण जगदीशन को मौका मिला था। हालांकि, अब जगदीशन को ड्रॉप कर दिया गया है।
घरेलू परिस्थितियों में स्पिनर काफी कारगर साबित होते हैं। इसी वजह से अक्षर पटेल को भी चुना गया है, जिन्हें कुछ समय से अच्छा करने के बावजूद टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट स्क्वाड में नहीं चुना जा रहा था। अक्षर अपनी घातक गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी धमाल मचाने की क्षमता रखते हैं और विपक्षी टीम को ऑलराउंड प्रदर्शन से झटका दे सकते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का 15 सदस्यीय स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईस्वरन, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप
🚨Team India’s likely Test squad vs West Indies [Times Now] 🇮🇳🏏 pic.twitter.com/yrtG9fvzEp
— CricketGully (@thecricketgully) September 9, 2025
नोट: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के इस 15 सदस्यीय स्क्वाड का चयन हमारे द्वारा नहीं किया गया है और ना ही ये आधिकारिक है। BCCI के द्वारा जल्द ही स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
मैच | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 2-6 अक्टूबर | नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद |
दूसरा टेस्ट | 10-14 अक्टूबर | अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली |
FAQs
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का हिस्सा ऋषभ पंत होंगे या नहीं?
यह भी पढ़ें: Shubman की कप्तानी में 2 नेपो किड्स को मौका, तो Rahane का कमबैक, Africa टेस्ट सीरीज के लिए Team India रिवील