Team India : T20 और एकदिवसीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) की नजर टेस्ट में अपने दबदबे को कायम रखने की है. टीम की नजर WTC के खिताब को अपने नाम करने की है. वहीं इसी सिलसिले में टीम को कई अहम टेस्ट मुकाबले खेलने हैं. टीम इंडिया को अक्टूबर के महीने में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेलना है. इस मुकाबले के लिए वेस्ट इंडीज़ की टीम भारत आएगी. इस घरेलू मुकाबले को लेकर कई जानकारी सामने आ रही है. आइए आपको बताते हैं कैदी दिखेगी इस दौरे पर टीम इंडिया.
तीन नए स्टार होंगे शामिल
इस मुकाबले में टीम में आईपीएल से तीन नए स्टार को शामिल किया जाएगा. इस आईपीएल सीजन कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. वहीं इस दौरे पर आईपीएल में धाकड़ पारी खेलने वाले प्रियांश आर्या को मौका मिल सकता है. प्रियांश के साथ ही इस दौरे पर चेन्नई के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज खलील अहमद को भी मौका दिया जा सकता है. खलील के साथ ही इस टेस्ट मुकाबले में लखनऊ के फिरकी गेंदबाज दिग्वेश राठी को भी शामिल किया जा सकता है.
रोहित के हाथों में कमान
वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ इस मुकाबले में टीम की कमान कप्तान रोहित शर्मा के हाथों में होने वाली है. कप्तान रोहित शर्मा ही इस मुकाबले में टीम का नेतृत्व करते हुए नज़र आयेंगे. वहीं अगर उपकप्तान के रूप में देख जाए तो इस टीम में जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया जा सकता है. साथ ही इस टीम में विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं.
संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, प्रियांश आर्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), दिग्वेश राठी, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, खलील अहमद, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित लेख है, इस मुकाबले के लिए अधिकारी ऐलान अभी नहीं हुआ है.