Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

एशिया कप 2025 के लिए किया गया 15 सदस्यीय टीम टीम इंडिया का चयन, सूर्या (कप्तान), अभिषेक, तिलक, रिंकू…..

Team India's 15-member team selected for Asia Cup 2025, Surya (captain), Abhishek, Tilak, Rinku.....

Team India – आपको बता दे एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है और इस बार यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इंडिया की मेजबानी में यूएई (UAE) में खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट का सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला 14 सितंबर को इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा, जिसकी तैयारियां जोरों पर हैं।

लेकिन इसी बीच इंग्लैंड के मशहूर क्रिकेट मीडिया हाउस विजडन ने टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय संभावित टीम का ऐलान किया है, जिसमें युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिलता है। तो विजडन की इस टीम इंडिया (Team India) में कौन कौन है शुमार आइये जानते है! 

सूर्या को सौंपी गई कप्तानी 

Suryakumar Yadavदरअसल टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी मौजूदा समय के सबसे आक्रामक टी20 बल्लेबाज Suryakumar Yadav को दी गई है। बता दे सूर्या की विस्फोटक बल्लेबाजी पावरप्ले से लेकर मिडिल ओवर तक विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाए रख सकती है। उनका अनुभव और कप्तानी का अंदाज एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में टीम इंडिया (Team India) को नई रणनीतिक धार दे सकता है।

Also Read – RR और CSK को लात मार इस टीम में शामिल हो सकते हैं संजू सैमसन, फ्रेंचाइजी देगी करोड़ों का ऑफर

ओपनिंग में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल

इसके अलावा ओपनिंग जोड़ी में एक तरफ हैं Abhishek Sharma, जो इस समय ICC टी20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज हैं। रिकॉर्ड के हिसाब से 16 पारियों में 193.84 की स्ट्राइक रेट और 2 शतक के साथ अभिषेक किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को तहस-नहस करने की क्षमता रखते हैं। वहीं उनके साथ होंगे Shubhman Gill, जो ODI में 2025 में ही 1234 रन और 6 शतक जड़ चुके हैं। ऐसे में शुभमन गिल की स्थिरता और क्लासिक शॉट्स टीम को ठोस शुरुआत देंगे।

तिलक वर्मा और रिंकू सिंह मिडिल ऑर्डर के स्टार होंगे 

और तो और Tilak Verma सिर्फ 22 साल की उम्र में टी20I में 58.91 की औसत और 156 के स्ट्राइक रेट से 707 रन बना चुके हैं। और हाल ही में उन्होंने 4 पारियों में लगातार नाबाद रहकर 318 रन बनाए और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। वहीं, रिंकू सिंह फिनिशर के रूप में किसी भी लक्ष्य का पीछा करने में माहिर हैं और डेथ ओवरों में उनका स्ट्राइक रेट विपक्षी के लिए बड़ा सिरदर्द है।

विकेटकीपिंग में संजू सैमसन और जितेश शर्मा

वहीं sanju samson का अनुभव और आक्रामक अंदाज उन्हें बड़े मैचों के लिए खास बनाता है, जबकि Jitesh Sharma लोअर मिडिल ऑर्डर में तेजी से रन बनाने के साथ स्टंप के पीछे बेहद फुर्तीले हैं।

ऑलराउंडर लिस्ट में हार्दिक, अक्षर, सुंदर और दुबे/नितीश

साथ ही हार्दिक पांड्या बल्ले और गेंद दोनों से मैच का रुख पलटने वाले खिलाड़ी हैं। और उनके साथ Akshar Patel और washington beautiful स्पिन और बल्लेबाजी दोनों में गहराई लाते हैं। हालांकि शिवम दुबे या नितीश राणा में से एक को टीम इंडिया (Team India) में जगह मिल सकती है, जो पावर-हिटिंग में योगदान देंगे।

तेज और स्पिन गेंदबाजी में बुमराह, अर्शदीप , और सिराज/प्रसिद्ध होंगे

अब तेज गेंदबाजी में Jasprit Bumrah, Arshdeep Singh, और Mohammed Siraj/Prasidh Krishna होंगे, जबकि स्पिन अटैक में वरुण चक्रवर्ती अपनी मिस्ट्री गेंदबाजी से बल्लेबाजों को चकमा देंगे।

विजडन की नजर में संतुलित टीम

दरअसल, विजडन ने इस टीम इंडिया (Team India) को अनुभव, मौजूदा फॉर्म और विभिन्न परिस्थितियों में खेलने की क्षमता के आधार पर चुना है। उनका मानना है कि यह टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में खिताब जीतने की सबसे प्रबल दावेदार है, क्योंकि इसमें हर स्थिति और फॉर्मेट के हिसाब से मैच-विनर खिलाड़ी मौजूद हैं।

विजडन के मुताबिक टीम इंडिया (Team India)

Abhishek, Tilak, Surya (C), Shubman, Rinku, Samson, Jitesh, Hardik, Axar, Sundar, Dube/Nitish, Bumrah, Arshdeep, Siraj/Prasidh, Varun

Also Read –CSK नहीं KKR में जा रहे संजू सैमसन, उनकी जगह शाहरुख़ खान दे रहे ये 2 खिलाड़ी


FAQs

एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी किसे दी गई है?
विजडन के मुताबिक एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को दी गई है।
विजडन द्वारा चुनी गई टीम में कौन-कौन से प्रमुख खिलाड़ी शामिल हैं?
विजडन द्वारा चुनी गई टीम में सूर्या (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं।

 

 

 

Nitish Kumar

मैं नितीश कुमार, एक समर्पित क्रिकेट कंटेंट राइटर हूँ। मेरा लक्ष्य है मैदान पर...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!