Team India Squad: एशिया कप 2025 में भारतीय टीम आज से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। ग्रुप ए में शामिल टीम इंडिया का पहला मैच यूएई से है। इसके बाद, 14 सितंबर को पाकिस्तान से बड़ा मुकाबला खेला जाना है, वहीं 19 सितंबर को भारत अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगा। फिर सुपर 4 के मैच और 28 सितंबर को फाइनल होगा। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को अगले महीने की शुरुआत से टेस्ट में अपना जलवा दिखाना है।
टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज की मेजबानी करनी है और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जाएगी, इसी वजह से इसके अंक काफी अहम हैं। सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। इसके बाद, दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है।
टीम इंडिया लंबे अंतराल के बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट खेलेगी, इसी वजह से फैंस में भी काफी उत्साह है। हालांकि, इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड क्या होगा, इसकी भी चर्चा हो रही है। हाल ही में कई खिलाड़ियों ने दलीप ट्रॉफी में अच्छा किया और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी दो अनाधिकारिक टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में वेस्टइंडीज सीरीज के लिए जगह बनाने का प्रयास करेंगे। हम आपको बताने जा रहे हैं कि भारत का स्क्वाड कैसा हो सकता है।
श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी की Team India में हो सकती है वापसी
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में वापसी की रेस में श्रेयस अय्यर और मोहम्मद शमी का नाम काफी आगे है। अय्यर ने कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीं उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ इंडिया ए की कप्तानी सौंपे जाना भी इस बात का हिंट करता है कि चयन समिति श्रेयस को टेस्ट टीम में वापस लाने को देख रही है। हालांकि, इसके लिए अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अपने बल्ले से कमाल करना होगा।
दूसरी तरफ अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी वापसी हो सकती है। शमी भी काफी समय से टेस्ट नहीं खेले हैं लेकिन हाल ही में दलीप ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित की थी। इंग्लैंड दौरे पर शमी को जगह नहीं मिली थी लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है। अगर टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया तो फिर शमी की वापसी लगभग तय मानी जा सकती है। शमी का रिकॉर्ड भी घरेलू टेस्ट में काफी अच्छा है।
ऋषभ पंत और रजत पाटीदार भी वेस्टइंडीज सीरीज में आ सकते हैं नजर
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंजरी हो गई थी। इसकी वजह से वह आखिरी टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे और कुछ महीनों के लिए बाहर हो गए। हालांकि, अब पंत जल्द ही अपनी रिकवरी शुरू करने वाले हैं और मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि वह वापसी के लिए वेस्टइंडीज सीरीज टारगेट कर रहे हैं। अगर पंत की वापसी होती है तो फिर भारतीय टीम के लिए बड़ी गुड न्यूज होगी।
इसके अलावा टीम इंडिया (Team India) में रजत पाटीदार की भी वापसी हो सकती है। पाटीदार ने पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टेस्ट डेब्यू किया था लेकिन बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। हालांकि, उनका हालिया फॉर्म काफी जबरदस्त है और उन्होंने दलीप ट्रॉफी में शतक ठोका है। इसी वजह से चयनकर्ता उन्हें मौका दे सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को रखा जा सकता है बरकरार
इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन का प्रदर्शन उतना खास नहीं रहा था लेकिन उन्होंने दिखाया था कि उनके अंदर सफल होने के लिए तकनीक है। ऐसे में उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टीम इंडिया (Team India) में बरकरार रखा जा सकता है। हालांकि, लंबे समय बाद वापसी करने वाले करूँ नायर को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। वहीं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी एक मौका और दिया जा सकता है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का 16 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
नोट: यह स्क्वाड लेखक ने अपनी राय से चुना है। इसकी घोषणा BCCI द्वारा नहीं की गई है। मूल स्क्वाड इससे मिलता-जुलता हो सकता है।
FAQs
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत कब से होनी है?
भारत और वेस्टइंडीज का टेस्ट में हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है?