साल 2026 के लिए टीम इंडिया (Team India) का पूरा टेस्ट शेड्यूल सामने आ चुका है। क्रिकेट में द्विपक्षीय सीरीज़ (Bilateral Series) पहले से तय की जाती हैं, ताकि भविष्य में शेड्यूल को लेकर किसी भी तरह की दिक्कत न हो।
नए शेड्यूल के मुताबिक, भारतीय टीम साल 2026 में कुल पांच टेस्ट मैच खेलने हैं और इन 5 टेस्ट मैचों में से 4 मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तहत खेले जाएंगे, जबकि एक टेस्ट मैच किसी अन्य द्विपक्षीय सीरीज़ का हिस्सा होंगे।
इन तीन टीमों के साथ कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया
साल 2026 में टीम इंडिया (Team India) कुल 5 टेस्ट मैच खेलेगी, जिनमें से 4 मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का हिस्सा होंगे। भारत का टेस्ट मुकाबला अफगानिस्तान, श्रीलंका और न्यूजीलैंड जैसी टीमों से होगा।
शेड्यूल के मुताबिक, टीम इंडिया (Team India) घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेगी, जबकि श्रीलंका दौरे पर दो टेस्ट मुकाबले खेले जाएंगे। वहीं नवंबर में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। इन तीनों टीमों के खिलाफ होने वाली यह पाँच टेस्ट मैचों की श्रृंखला भारत के 2026 क्रिकेट कैलेंडर का अहम हिस्सा होगी।
चार टेस्ट मैच होंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा

टीम इंडिया (Team India) साल 2026 में कुल 5 टेस्ट मुकाबले खेलेगी, जिनमें से 4 मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के तहत खेले जाएंगे। वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाला एक टेस्ट मैच WTC का हिस्सा नहीं होगा।
वर्तमान WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल के अनुसार, भारत तीसरे स्थान पर मौजूद है। टीम इंडिया (Team India) ने अब तक 7 टेस्ट मैचों में 4 जीत, 2 हार और 1 ड्रॉ दर्ज किया है, और उसका पॉइंट प्रतिशत (PCT) 61.90 है। भारत से आगे ऑस्ट्रेलिया 100% PCT के साथ पहले और श्रीलंका 66.67% के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
आगामी सीज़न में भारत के लिए ये चार WTC टेस्ट मुकाबले बेहद अहम होंगे, क्योंकि अब 14 नवंबर से भारतीय टीम (Team India) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ खेलने उतरने वाली है।
यह सीरीज़ भारत के WTC अभियान के लिए निर्णायक साबित हो सकती है, क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चैंपियंस दक्षिण अफ्रीका वर्तमान में तालिका में पाँचवें स्थान पर है और भारत के लिए रैंकिंग मज़बूत करने का सुनहरा अवसर रहेगा।
ये भी पढ़े : ODI हिस्ट्री का शर्मनाक मैच, 13 रन लिए लगे 2 घंटे 26 मिनट, 8 बल्लेबाज 0, तो तीन बल्लेबाज 1-1 रन पर OUT
FAQS
साल 2026 में टीम इंडिया कितने टेस्ट मैच खेलेगी?
भारत साल 2026 में किन देशों के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलेगा?
