Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

TEAM INDIA AGGRESSIVE CRICKETER: Team India के 10 क्रिकेटर जो हैं बेहद ज्यादा एग्रेसिव, बात-बात पर करते गाली-गलौज, हाथापाई को हो जाते उतारू

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) इस वक्त बुलंदियों के शिखर में मौजूद है और इसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन का बड़ा योगदान है। भारतीय क्रिकेट टीम हार एक प्रारूप में बेहतरीन खेल दिखा रही है और भारतीय टीम के कई खिलाड़ी आईसीसी की रैंकिंग के शिखर में काबिज हैं। भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए क्रिकेट एक्सपर्ट्स की यह राय है कि, ये खिलाड़ी अकेले ही बड़ी टीमों को शिकस्त देने में माहिर हैं।

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों के ऊपर बोर्ड बड़ा पैसा इन्वेस्ट करती है और खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से इस इंवेस्टमेंट को सूद समेत लौटाते हैं। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू भी दुनिया के सभी खिलाड़ियों की तुलना में अधिक है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इन खिलाड़ियों की दीवानगी भी बहुत अधिक है।

सभी खिलाड़ी अपने चाहने वालों से सौम्यता के साथ पेश आते हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका माथा बहुत जल्द ही गरम हो जाता है और वो मैदान में ही लड़ाई झगड़ा और गाली-गलौच करना शुरू कर देते हैं। आज के इस लेख में हम आपको 10 ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे मणे बताएंगे जो मैदान में बुरा-बर्ताव करते हुए दिखाई दे चुके हैं।

Team India के ये खिलाड़ी कर चुके हैं मैदान में लड़ाई

TEAM INDIA AGGRESSIVE CRICKETER: 10 cricketers of Team India who are extremely aggressive, abuse at every small thing, get ready to fight
TEAM INDIA AGGRESSIVE CRICKETER: 10 cricketers of Team India who are extremely aggressive, abuse at every small thing, get ready to fight

हरभजन सिंह

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को उनके आक्रमक स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने खेल के मैदान में कई मर्तबा विरोधी टीम के खिलाड़ियों के साथ लड़ाई की है। फिर चाहे एंड्रयू साइमण्ड्स के साथ मंकी-गेट कांड हो या फिर शोएब अख्तर के साथ एशिया कप 2010 में हुई लड़ाई हो। हर जगह इन्होंने विरोधी खिलाड़ियों पर खुद को हावी किया है। इसके साथ ही आईपीएल में अपने देश के एस श्रीसंत के साथ भी इन्होंने विवाद किया था।

गौतम गंभीर

टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा कोच गौतम गंभीर भी अपने आक्रमक स्वभाव के लिए जाने जाते थे। इन्होंने खेलते हुए क्रिकेट के मैदान में कई मर्तबा लड़ाइयाँ की हैं। गौतम गंभीर पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए बल्ले के साथ-साथ अपनी भाषा से भी उनको पार किया है। इन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए कई बार शाहिद अफरीदी और कामरान अकमल और मोहम्मद इरफान के साथ लड़ाई की है।

ईशांत शर्मा

अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए पूरी दुनिया में पहचाने जाने वाले बेहतरीन खिलाड़ी ईशान्त शर्मा का स्वभाव भी बेहद ही आक्रमक रहा है। इन्होंने कई मर्तबा क्रिकेट के मैदान में लड़ाई की है और इन्होंने पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल के साथ लड़ाई की थी। इसके साथ ही कई बार इन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए विरोधी खिलाड़ियों से लड़ाई की है।

विराट कोहली

भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक विराट कोहली को भी उनके आक्रमक स्वभाव के लिए जाना जाता है। विराट कोहली ने कई मर्तबा खेल के मैदान में लड़ाइयाँ की हैं। फिर चाहे 2018-19 का ऑस्ट्रेलियाई दौरा हो या फिर इंग्लैंड का दौरा हर एक जगह विराट कोहली ने विरोधी खिलाड़ियों को आड़े हाथों लिया है। इसके साथ ही आईपीएल में खेलते हुए इन्होंने गौतम गंभीर के साथ लड़ाई की है। एक्सपर्ट्स की मानें तो विराट के इसी स्वभाव की वजह से कोई भी खिलाड़ी इनसे भिड़ना नहीं चाहता है।

नीतीश राणा

TEAM INDIA AGGRESSIVE CRICKETER: 10 cricketers of Team India who are extremely aggressive, abuse at every small thing, get ready to fight
TEAM INDIA AGGRESSIVE CRICKETER: 10 cricketers of Team India who are extremely aggressive, abuse at every small thing, get ready to fight

टीम इंडिया (Team India) के युवा खिलाड़ी नीतीश राणा को भी उनके आक्रमक रवैये के लिए जाना जाता है और इसी आक्रमक रवैये की वजह से इन्हें दिल्ली छोड़कर एक साल के लिए यूपी से खेलना पड़ा था। इसके साथ ही इन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग के हालिया मुकाबले में खेलते हुए शानदार शतकीय पारी खेली और इसी पारी के दौरान इन्होंने विरोधी टीम के खिलाड़ी दिग्वेश राठी से लड़ाई की। इसकी वजह से इनके ऊपर 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था।

इसे भी पढ़ें – एशिया कप से पहले टीम को लगा बड़ा झटका! चोटिल होकर पूरे टूर्नामेंट से बाहर हुआ कप्तान, अब 38 वर्षीय खिलाड़ी संभालेगा कमान

प्रवीण कुमार

TEAM INDIA AGGRESSIVE CRICKETER: 10 cricketers of Team India who are extremely aggressive, abuse at every small thing, get ready to fight
TEAM INDIA AGGRESSIVE CRICKETER: 10 cricketers of Team India who are extremely aggressive, abuse at every small thing, get ready to fight

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज कुमार प्रवीण कुमार को भी मैदान में लड़ाई करना पसंद था और ऐसे कई वाकये देखने को मिला जब इन्होंने विरोधी खिलाड़ियों की क्लास लगा दी थी। इंग्लैंड दौरे में तो इन्होंने अंपायर्स तक को नहीं बख्सा और अंपायर्स से ही खराब फैसले की वजह से लड़ाई करने लगे।

एस श्रीसंत

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी एस श्रीसंत को भी मैदान में लड़ाई करना काफी पसंद था और ये सामने से जाकर पंगे लेते थे। इन्होंने साल 2007 के वर्ल्डकप में मैथ्यू हेडन को अपनी आक्रमकता का शिकार बनाया था और इसके साथ ही आईपीएल में भी ये कई मौकों पर विवादों की वजह थे।

इरफान पठान

भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान को भी पंगे लेना पसंद था और ये कई खिलाड़ियों से बहस कर चुके हैं। साल 2004 के पाकिस्तान दौरे पर इन्होंने कई खिलाड़ियों से लड़ाई की थी। पाकिस्तान के खिलाफ शाहिद अफरीदी के साथ इन्होंने कई बार विवाद किया है और उसकी क्लिप्स आज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

दिग्वेश राठी

युवा खिलाड़ी दिग्वेश राठी ने अभी तक टीम इंडिया (Team India) के लिए कोई मैच नहीं खेला है मगर कहा जा रहा है कि, ये जल्द से जल्द भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं। दिग्वेश राठी ने आईपीएल 2025 में खेलते हुए कई खिलाड़ियों से विवाद किया था और विवाद की जड़ इनका सेलिब्रेशन था। इसके बाद दिल्ली प्रीमियर लीग के हालिया मुकाबले में खेलते हुए इन्होंने नीतीश राणा के साथ लड़ाई की है।

मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी पंगे लेना पसंद करते हैं। हालिया खेले गए इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में इन्होंने अपनी प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। इस दौरान इन्होंने जैक क्रॉली और बेन डकेट के साथ विवाद किया था। इसके साथ ही अंपायर्स के साथ भी इन्होंने विवाद किया था। इसके साथ ही आईपीएल और अन्य द्विपक्षीय सीरीज में भी इन्होंने कई खिलाड़ियों से लड़ाई की थी।

FAQs

दिग्वेश राठी आईपीएल में किस टीम का हिस्सा थे?
दिग्वेश राठी आईपीएल में लखनऊ सुपर जाइंट्स टीम का हिस्सा थे।
आईपीएल में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच लड़ाई कब हुई थी?
आईपीएल में गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच लड़ाई साल 2013 में हुई थी।
नीतीश राणा आईपीएल 2025 में किस टीम के लिए खेला था?
नीतीश राणा आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स टीम के लिए खेला था।

इसे भी पढ़ें – 671 मिनट…47 चौके-4 छक्के, रणजी में KL Rahul ने खेली तूफानी पारी, गेंदबाजों पर जरा भी नहीं दिखाई रहम, महज इतनी गेंदों में जड़ा तिहरा शतक

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!